कार्यक्रम

कैलारस में धूमधाम के साथ हुआ कोरोना योद्धा व जनप्रतिनिधि सम्मान

मुरैना से ब्यूरो चीफ वीरेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट

कैलारस में धूमधाम के साथ हुआ कोरोना योद्धा सम्मान व जनप्रतिनिधि सम्मान एवं वर्ष 2023 डायरी का विमोचन Cभारत न्यूज़ 24 के प्रधान संपादक ओम प्रकाश उदैनिया,डॉ बच्चन सिंह सिकरवार प्रधान संपादक (राष्ट्र वंदना), दिमनी विधायक रविन्द्र भिडोसा ,जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर, संजय सिंह समाज सेबी , दुर्जन सिंह संरक्षक , सहित कई नेता अधिकारी थे मंचासीन
मुरैना-: आज सिंगल गार्डन कैलारस में कोरोनावायरस योद्धा सम्मान समारोह जनप्रतिनिधि व कैलारस दर्पण डायरी का विमोचन कार्यक्रम रखा गया जिसमें C भारत न्यूज़ 24 के प्रधान संपादक ओमप्रकाश उदैनिया संपादक चंद्रपाल सिंह राजकुमार दोहरे दिमनी विधायक रविंद्र सिंह भिडोसा सबलगढ विधायक बैजनाथ कुशवाह जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर जिला उपाध्यक्ष बनवारी लाल धाकड़ जनपद अध्यक्ष सुनीता जितेंद्र जाटव उपाध्यक्ष सरवती श्याम लाल धाकड़ जिला पंचायत सदस्य धारा सिंह कुशवाह जिला पंचायत सदस्य देशराज सिंह जिला पंचायत सदस्य हरि सिंह कुशवाह नगरपालिका झुंडपुरा के अध्यक्ष मनीषा बल्ली सोनी उपाध्यक्ष यशकांत शर्मा मंडी सचिव बीएस तोमर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र हरदेनिया बीआरसी अनिल कुमार त्रिवेदी बीआरसी वीरेंद्र सिंह धाकड़ पहाड़गढ़ पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जालिम सिंह धाकड़ समाज सेवी बृजपाल सिंह यादव समाजसेवी कन्हैया लाल गुर्जर पार्षद विनीता पलिया डॉक्टर शम्मा कुरैशी शिवाजी समाज के अध्यक्ष बृजेश कुमार शिवहरे राठौर समाज के अध्यक्ष डॉ राम लखन राठौर ,बच्चन सिंह सिकरवार, समाज सेबी संजय सिंह, भगवान सिंह फौजी , दुर्जन सिंह, देवेंद्र सिंह , राधे श्याम , महिला बाल विकास अधिकारी रचना जैन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ शोभा राम मिश्रा सीनियर पार्षद शांति देवी मंचासीन थे वही कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का हाकिम सिंह आर्य के द्वारा शांल श्रीफल स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत किया गया कार्यक्रम में उपस्थित कोरोना योद्धाओं को हाकिम सिंह ने
उपस्थित मंचासीन अतिथियो से सम्मानित करवाया गया वही सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे विधायक रविंद्र सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा के पत्रकार समाज का दर्पण है और इनका हौसला हमेशा बढ़ाना चाहिए और सदैव यह जनता की आवाज को अधिकारियों तक पहुंचाते हैं हर गरीब की मदद के लिए तत्पर तैयार रहते हैं और यह सब चंबल के पानी की एक अनोखी मिसाल है वही जिला उपाध्यक्ष बनवारी लाल धाकड़ ने पत्रकारों को सच्चाई लिखना वह दिखाना वाला एक सजग प्रहरी बताया और कहा कि अगर पत्रकार ना हो तो ना जाने लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा वही विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा के शासन और प्रशासन को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों का होसला बढाना चाहिए में सभी पत्रकार साथियों को दिल से सलाम करता हूँ और उनके साथ हर वक्त हर परिस्थिति में सहयोग के लिये सदैव तैयार रहूंगा वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर ने नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए उनको उनके अधिकार दिलाने के लिए पत्रकारों से सदैव मदद की अपील की इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह श्रीवास पत्रकार मध्य प्रदेश प्रभारीआर हिंदुस्तान टीवी न्यूज़ बदन सिंह शाक्य पत्रकार सुमावली मोनू राजोरिया पत्रकार सुमावली अजय पाल सिंह पत्रकार जोरा कैलाश चंद गौड सबलगढ विजेंद्र सिंह धाकड़ बादल सिंह आर्य नवल किशोर राजपूत गगन राजपूत व जनप्रतिनिधि व सरपंच गण के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

 

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0207949
This Month : 7452
This Year : 7452

Follow Me