श्रद्धांजली

हिन्दी पत्रकारिता जगत के जाज्ज्वल्यमान नक्षत्र थे स्व. मुरारीलाल माहेश्वरी : डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण शरणम कॉलोनी में ब्रज साहित्य सेवा मंडल के कार्यालय पर मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।जिसमें प्रतिष्ठित समाचार पत्र अमर उजाला के सह-संस्थापक स्व. मुरारीलाल माहेश्वरी की 35वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनके चित्रपट के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।साथ ही उनके द्वारा पत्रकारिता जगत में दिए गए योगदान पर चर्चा की गई।
अध्यक्षता करते हुए ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि स्व. मुरारीलाल माहेश्वरी हिन्दी पत्रकारिता जगत के जाज्ज्वल्यमान नक्षत्र थे।उनके लिए पत्रकारिता व्यवसाय नहीं अपितु मिशन थी।उन्होंने लगभग 75 वर्ष पूर्व अपने सहयोगी स्व. डोरीलाल अग्रवाल के साथ अमर उजाला की स्थापना आगरा में एक छोटे से भवन में की थी।हमारे पूर्वजों के उनसे अति घनिष्ठ सम्बन्ध थे।
मंडल के संयोजक पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि स्व. मुरारीलाल माहेश्वरी अत्यंत निर्भीक, कर्मठ व जुझारू पत्रकार थे।उन्होंने अमर उजाला का शुभारंभ स्वयं अपने हाथों से कंपोजिंग, संपादन व अखबार वितरण करके किया।क्योंकि उस समय आज जैसी आधुनिक मशीनें नहीं थीं।बाद को उन्ही को सद्प्रेरणा से आगरा के सिटी स्टेशन रोड़ स्थित अमर उजाला के कार्यालय में आधुनिक मशीनों से इस अखबार का प्रकाशन शुरू हुआ।
मंडल के समन्वयक आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि
हिन्दी पत्रकारिता जगत में स्व. मुरारीलाल माहेश्वरी के योगदान को कभी भी विस्मरण नहीं किया जा सकता है।क्योंकि वे हिन्दी पत्रकारिता के लिए पूर्णतः समर्पित थे।
आज के पत्रकारों को उनकी कार्य शैली से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर आचार्य विष्णु मोहन नागार्च, आचार्य महंत रामदेव चतुर्वेदी, वरिष्ठ साहित्यकार सतेंद्र जोशी, वरिष्ठ पत्रकार विनोद चूड़ामणि, आचार्य रामनिवास शुक्ला, महंत रमणरेती दास आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर स्व. मुरारीलाल माहेश्वरी को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।संचालन ब्रज साहित्य सेवा मंडल के महामंत्री डॉ. राधाकांत शर्मा ने किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0207950
This Month : 7453
This Year : 7453

Follow Me