कार्यक्रम

श्रीमहंत सनत कुमार शरण महाराज हुए “सनातन गौरव” की उपाधि से अलंकृत

वृन्दावन।रमणरेती-परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीनिंबार्क सेवा सदन आश्रम में चल रहे नित्य निकुंजलीन संत प्रवर श्यामा शरण महाराज के निकुंज महामहोत्सव व श्रीनिंबार्क सेवा सदन की महंताई के अवसर पर ब्रज भूमि कल्याण परिषद के द्वारा श्रीमहंत सनत कुमार शरण महाराज को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।साथ ही उन्हें परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, युवा साहित्यकार डॉ राधाकांत शर्मा व आचार्य ईश्वरचंद्र रावत आदि ने उन्हें “सनातन गौरव” की उपाधि से अलंकृत किया।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व श्रीनिंबार्क सेवा सदन के श्रीमहंत नित्य निकुंजलीन संत प्रवर श्यामा शरण महाराज थे।श्रीमहंत सनत कुमार शरण महाराज निंबार्क सदन के अलावा पूर्व से श्रीसर्वेश्वर गीता मन्दिर के भी श्रीमहंत हैं।
इस अवसर पर श्रीमज्जगद्गुरु निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर स्वभूराम द्वाराचार्य राधामोहन शरण देवाचार्य महाराज, जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज, अलि माधुरी कुटी के महंत वृन्दावनदास महाराज, निर्वाणी अनि अखाड़ा, अयोध्या के महासचिव महंत गौरीशंकर दास महाराज, गोवर्धन के श्रीमहंत सांवरिया बाबा , वैदेही भवन,अयोध्या के श्रीमहंत रामजी शरण महाराज, तुलसी छावनी, अयोध्या के श्रीमहंत जनार्दनदास महाराज, डॉ. विनोद यादव व श्रीमती रेखा सिंह (झांसी), राजेन्द्र परिहार व श्रीमती सावित्री परिहार (बिहार), भोली रमन महाराज (पंजाब), श्रीमहंत फूलडोल बिहारीदास महाराज आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
9412178154

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0129870
This Month : 13500
This Year : 67163

Follow Me