कार्यक्रम

वृक्षों का होना मानव जीवन के लिए अति आवश्यक : भरत शर्मा

वृन्दावन।रमणरेती रोड़ स्थित परशुराम पार्क में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (वृन्दावन मंडल) के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।जिसके अंतर्गत कई प्रकार के 100 से भी अधिक पौधे लगाए गए।साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक पंडित भरत शर्मा (कोषाध्यक्ष-भाजपा युवा मोर्चा,वृन्दावन) व प्रदीप शर्मा (नगर संयोजक) ने कहा कि वृक्षों का अधिक संख्या में होना मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है।यह न केवल वातावरण को शुद्ध व हरित बनाते हैं, बल्कि हमारे द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाई ऑक्साइड गैस को ग्रहण कर हमें जीवन दायिनी ओक्सीजन प्रदान करते हैं।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व महामंत्री डॉ. राधाकांत शर्मा ने कहा कि वर्तमान में नए नए कारखानों व उद्योग प्लांट स्थापित होने की वजह से विषैली गैसों और प्रदूषण का बढ़ना मनुष्यों के लिए नई नई बीमारियां उत्पन्न कर रहा है।जिसका सिर्फ एक ही उपाय है। अत: हमें वृक्षारोपण करके अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे।जिससे हम वायु प्रदूषण से होने वाली घातक बीमारियों से बच पाएंगे।
गोपाल नारायण शर्मा व आदित्य शर्मा ने कहा कि श्रीधाम वृन्दावन जो को पूर्व में तुलसीवन था।जहां पर तुलसी के अलावा अन्य अनेकों वृक्ष हुआ करते थे। परन्तु अब यहां वृक्षों का अभाव देखने को मिलता है।हम सभी को वृक्षारोपण के माध्यम से श्रीधाम वृन्दावन के प्राचीन स्वरूप को वापिस लाना होगा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सुनील ठाकुर, रविकांत तिवारी, प्रवेश, गोपाल गौतम, यश गौतम, श्याम पांचाल, पवन चौखानी आदि की उपस्थिति विशेष रही।संचालन भरत शर्मा ने किया।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
9412178154

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0129866
This Month : 13496
This Year : 67159

Follow Me