कार्यक्रम

योगीराज स्वामी परशुराम दास जी महाराज का 142वां जयंती महोत्सव सम्पन्न

राधाकांत शर्मा

वृन्दावन। सुनरख-रोड़ स्थित जगद्गुरु बाबा बलराम दास जी महाराज के आश्रम में उनके सदगुरु देव योगीराज स्वामी परशुराम दास जी महाराज का 142वां जयंती महोत्सव विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।
जगद्गुरु बाबा बलराम दास देवाचार्य जी महाराज ने अपने सद्गुरु देव योगीराज परशुराम दास जी महाराज के चित्रपट का पूजन अर्चन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। इसके साथ ही देश के विभिन्न प्रान्तों से आये हजारों भक्त श्रद्धालुओं ने योगीराज परशुराम दास जी महाराज का पावन स्मरण किया।
जगद्गुरु बाबा बलराम दास जी महाराज ने कहा कि उनके सद्गुरु देव योगीराज परशुराम दास जी महाराज योग, अध्यात्म, व सन्तसेवा, गौसेवा आदि के लिए पूर्ण समर्पित थे। उन जैसी विभूतियां कभी-कभार ही अवतरित होती हैं।
वरिष्ठ साहित्यकर व आध्यात्मिक पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि संतप्रवर योगीराज परशुराम दास महाराज अत्यंत पुण्यात्मा व भगवत प्राप्त सन्त थे। उन्होंने अपना सारा जीवन जनसेवा के लिए समर्पित किया हुआ था। उन्ही के संस्कार हमारे बलराम बाबा में विद्यमान हैं। इसी के चलते वह समाज सेवा के पर्याय बने हुई हैं।
रंगलक्ष्मी संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. रामसुदर्शन मिश्र व महन्त जगन्नाथ दास शास्त्री ने कहा कि योगीराज परशुराम दास जी महाराज सहजता, सरलता, उदारता, परोपकारिता की प्रतिमूर्ति थे। आई.ओ.पी. कालेज के पूर्व प्रधापक डॉ. शैलेन्द्र नाथ पाण्डेय व प्रमुख समाजसेवी छैल बिहारी शर्मा ने कहा कि योगीराज परशुराम दास जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन के भूषण थे। उन जैसी विभूतियों से ही श्रीधाम वृन्दावन की शुभा है। इस अवसर पर आचार्य रमेशचंद्र विधिशास्त्री, समाजसेवी भगवत शरण गौतम, राधाकांत शर्मा, साध्वी डॉ. राकेश हरिप्रिया, महन्त रेखा दासी, पण्डित बिहारी लाल वशिष्ठ, हरीश राघव आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
संयोजक जगद्गुरु बाबा बलराम दास देवाचार्य जी महाराज ने सभी का भव्य स्वागत किया। आयोजन में चित्ताकर्षक आतिशबाजी चलाई गई। पटाखे छोड़े गए। बैंड बाजों के साथ मंगल गायन किया गया। महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

 

About the author

Rekha Singh

9 Comments

Click here to post a comment

Leave a Reply to yabanci Cancel reply

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145686
This Month : 4475
This Year : 82979

Follow Me