(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।रुक्मिणी विहार रोड़ (निकट केशव धाम) स्थित भागवत पीठ आश्रम में सत्य सनातन सेवार्थ संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट,वृन्दावन के तत्वावधान में मकर संक्रांति का पावन पर्व अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ सम्पन्न मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य/भागवत पीठाधीश्वर वैष्णवाचार्य मारुति नंदनाचार्य “वागीश” महाराज ने कहा कि मकर संक्रांति भारतीय वैदिक संस्कृति एवं सनातन धर्म का विशेष पर्व है। भगवान सूर्य देव जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है।साथ ही सूर्य की स्थित दक्षिणायण से निकलकर उत्तरायण हो जाती है।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश सिरोही, पूर्व पालिकाध्यक्ष पण्डित मुकेश गौतम, प्रख्यात साहित्यकार “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, प्रमुख भाजपा नेता पण्डित योगेश द्विवेदी, महोत्सव के मनोरथी श्रीमती ज्योति-दिनेश केसरवानी, श्रीमती हनीशा-दिव्यांश केसरवानी (सी.ए.),
आचार्य नेत्रपाल शास्त्री, प्रख्यात भजन गायक पण्डित बनवारी महाराज, पूर्व पार्षद पण्डित विजय मिश्र, भागवताचार्य विपिन बापू महाराज, श्रीराम कथा मर्मज्ञ पण्डित अशोक व्यास, आचार्य सुरेशचन्द्र शास्त्री, डॉ. रामदत्त मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा, पण्डित राजेश कृष्ण शास्त्री, डॉ. राधाकांत शर्मा के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। महोत्सव में पधारे सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत युवराज श्रीधराचार्य महाराज द्वारा पटुका ओढ़ा कर किया गया।महोत्सव का समापन स्वरुचिपूर्ण भोज (दाल,बाटी, चूरमा) के साथ हुआ।























This Month : 7818
This Year : 7818
Add Comment