(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।ठाकुर श्रीराधावल्लभ मन्दिर में श्रीराधावल्लभ मन्दिर संप्रदाय के प्रधान पीठाधिपति 18वें तिलकायत अधिकारी गोस्वामी जय श्रीहित मोहित मराल महाराज का द्विदिवसीय जन्म महोत्सव “मो-हितोत्सव” 06 व 07 जनवरी 2026 पर्यन्त अत्यन्त श्रृद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए युवराज श्रीहित शोभित लाल गोस्वामी ने बताया है कि महोत्सव का शुभारंभ 06 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे ध्वजारोहण एवं ध्वजा पूजन के साथ होगा।इससे पूर्व श्रीहित परिकर द्वारा नृत्य प्रस्तुति का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। सायं 05 बजे से सरस भजन संध्या आयोजित होगी।जिसमें प्रख्यात भजन गायक जेएसआर मधुकर अपनी सुमधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया है कि 07 जनवरी को प्रातः 9 बजे से श्रीहित गुरु परिकर (लुधियाना) के द्वारा श्रीहित भजन लहरी का कार्यक्रम आयोजित होगा। सायं 05 बजे से प्रख्यात भजन गायिका निकुंज कामरा अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा श्रीराधा-कृष्ण की महिमा से ओत-प्रोत भजनों का संगीतमय गायन किया जाएगा।























This Month : 7337
This Year : 7337
Add Comment