आगरा : उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा)आगरा शाखा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ.हर्ष देव के निधन पर शोक व्यक्त करने हेतु स्थानीय कार्यालय गांधीनगर पर एक शोक सभा आयोजित की गई,जिसमें सभी पदाधिकारी -सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार व्यक्त कर,श्रद्धांजलि अर्पित की।
अध्यक्ष डॉ.बचन सिंह सिकरवार ने कहा कि डॉ.हर्ष देव ने पत्रकारिता की विभिन्न विधाओं पर अपनी कलम चलाई और कई दैनिक समाचार पत्रों का संपादन भी किया। वे आगरा में उपजा के संस्थापकों में से एक और इसके अध्यक्ष भी रहे थे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं पत्रकारिता के महाविद्यालय थे, उनके सानिध्य में रहकर दर्जनों युवाओं ने पत्रकारिता का ककहरा सीखा।
प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता के पितामह हर्षदेव भाई साहब का जाना,पत्रकारिता की अपूर्णीय है।उनका जीवन लोक शिक्षक के रूप में समर्पण और प्रेरणादायी रहा। उनके कृतित्व- व्यक्तित्व हम पत्रकारों के लिए आदर्श रहेंगे।हम दिवंगत महान आत्मा के लिए ईश्वर से यही कामना करते है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
महामंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि हर्ष देव ने पत्रकारिता के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं को उठाया और उन्हें हल भी कराया। पत्रकार ओ.पी.आगरी ने कहा कि डॉ.हर्ष देव जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे पत्रकारों के साथ साथ,आम आदमी के भी शुभ चिंतक थे। उनके जाने का पत्रकारिता एवं सारे समाज को भारी आघात लगा है। ईश्वर उन्हें सदगति दें।
इस अवसर पर डॉ.बचन सिंह सिकरवार,धर्मेंद्र कुमार चौधरी के साथ सुनीत शर्मा,डॉ.धर्मवीर चाहर,ओ.पी. आगरी,राजेंद्र फौजदार ,संजय सिंह,धर्मेंद्र सिंह,संजय अग्रवाल,अम्बुज अग्रवाल,इमरान खान, मोहम्मद नईम,महावीर शर्मा आदि प्रमुख थे।




















This Month : 18466
This Year : 137516
Add Comment