कार्यक्रम

सौंख खेड़ा में किसान इंटर कॉलेज का 77 वां स्थापना दिवस समारोह 14 दिसंबर को

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा। सौंख खेड़ा स्थित किसान इंटर कॉलेज का 77 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ 14 दिसंबर 2025 को विद्यालय प्रांगण में मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत पुरा छात्रों की विचार गोष्ठी, डॉक्टर नारायण सिंह स्मृति समारोह एवं विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।
जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक विनोद कुमार चूड़ामणि, एडवोकेट ने बताया है कि कार्यक्रम का शुभारंभ 14 दिसंबर 2025 को मध्याह्न 12 बजे से होगा। इसके साथ ही पुरा छात्रों की विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।स्थापना दिवस समारोह का विश्राम स्वरूचि पूर्ण प्रीति भोज के साथ होगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश होंगे।साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉक्टर सरोज चूड़ामणि गोपाल, डॉक्टर श्रीधर द्विवेदी ( हृदय रोग विशेषज्ञ, नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली) एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह पधारेंगे।
ज्ञात हो कि इस कॉलेज की स्थापना सन् 1949 में मथुरा के तत्कालीन जिलाधिकारी स्वर्गीय जयकरण नाथ अग्र के द्वारा हुई थी। सन् 1960 – 1970 के दशक में इस कॉलेज का अवलोकन करने के लिए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुचेता कृपलानी एवं उत्तर प्रदेश विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय वी एम खैर भी आ चुके हैं।
भारत की प्रथम महिला बाल सर्जन, लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज की पूर्व कुलपति एवं वर्तमान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी , कानपुर की विजिटिंग प्रोफेसर डॉक्टर सरोज चूड़ामणि इसी कॉलेज की विद्यार्थी रही हैं। इसके अलावा भी इस कॉलेज को अनेक ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने का गौरव प्राप्त है जो कि देश विदेश में उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं और कर चुके हैं।इस तरह इस कॉलेज की अनेक गौरवशाली परंपरा रही हैं। जिस पर समूचे मथुरा जनपद को गर्व है।
स्मृति समारोह की संयोजिका श्रीमती प्रगति सिंह (लवली),
प्रबंधक, प्राचार्य, पुरा छात्र सम्मेलन के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह एवं सचिव योगेंद्र चूड़ामणि ने सभी से इस समारोह में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0200330
This Month : 18573
This Year : 137623

Follow Me