P-3 स्टूडियो में हुआ मथुरा की मेमोरी गर्ल डॉ. प्रेरणा शर्मा और उनकी माँ वरिष्ठ साहित्यकार उषा शर्मा ‘प्रिया’ का सम्मान
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
मथुरा/मेरठ। P-3 स्टूडियो (मेरठ) में प्रकृति फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।जिसके अंतर्गत मथुरा की मेमोरी गर्ल डाक्टर प्रेरणा शर्मा और उनकी माँ वरिष्ठ साहित्यकार उषा शर्मा ‘प्रिया’ का सम्मान किया गया। उन्हें यह सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार डॉक्टर ममता नौगरिया (बदायूं) एवं मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्यकार डॉ. मिथिलेश दीक्षित (लखनऊ) तथा मुख्य वक्ता के रूप में सतीश ‘सहज’ (मेरठ) के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला आदि भेंट करके दिया गया।सम्मान समारोह के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 31 महान विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता सतीश ‘सहज’ (मेरठ) ने कहा कि मेमोरी गर्ल प्रेरणा शर्मा ने अपनी प्रतिभा के बल पर भारत ही नहीं विदेशों में भी अपने नाम का परचम लहराया है। उन्होंने अपने 8 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ 45 बच्चों के रिकॉर्ड भी बनवाए हैं।
इस अवसर पर डॉ. सुबोध, आर.के. भटनागर, उमेश वर्मा, चरण सिंह स्वामी, रीना मित्तल, निशा वर्मा, आयुष वर्मा, डॉ. नीलम मिश्रा आदि की उपस्थिति विशेष रही।
संस्था की अध्यक्षा निरुपमा वर्मा एवं सचिव मुकेश नादान के द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों तथा अलंकृत विभूतियों का आभार व्यक्त किया गया।
ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष “यूपी रत्न” डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी ने दोनों के सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल, सुखद, समृद्ध एवं सुदीर्घ जीवन की मंगल कामना की है।






















This Month : 2797
This Year : 121847
Add Comment