(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।सुखदा बालिका इंटर कॉलेज में इनर व्हील क्लब ऑफ वृंदावन दिव्य शक्ति द्वारा इनर व्हील सर्वाइकल कैंसर जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सुप्रसिद्ध डॉक्टर वर्तिका किशोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की बेटियों में तेजी से बढ़ते हुए सर्वाइकल कैंसर को रोकने की दिशा में सरकार के साथ-साथ प्रत्येक समाजसेवी संस्था एवं जन समुदाय का यह दायित्व होना चाहिए, कि वह इस रोग के प्रति जागरुक होकर के प्रभावित बालिकाओं को स्वस्थ रखने में सहयोग करेंl सर्वाइकल कैंसर लाइलाज नहीं है। इसका इलाज पूर्णतया संभव है और इसकी वैक्सीन भी उपलब्ध है। आवश्यकता बस इस बात की है, कि इन बालिकाओं के माता-पिता जागरूक हो जाए और यदि वह अपनी बेटियों का जांच करा करके इलाज कराएं, तो उनकी बेटियां इस कैंसर से बच सकती हैं।
उन्होंने कहा कि यह बीमारी केवल बालिकाओं में ही होती है।आज देश में लगभग 80% बालिकाएं इस बीमारी से ग्रसित हैं और तेजी से उनका उपचार करके ठीक किया जा रहा है।लेकिन यदि बेटियां अपनी बीमारी को अपने डॉक्टर या अपनी माता से नहीं बताएंगी, तो वह आगे चलकर के इस कैंसर से पीड़ित हो सकती हैं। शुरुआत में ही जांच के माध्यम से वैक्सीन लेने पर यह कैंसर खत्म हो सकता है।
डिस्ट्रिक्ट 311 की आई.एस.ओ. समाजसेवी मंजू पारीक ने कहा कि हम सभी को मिलकर के इस सर्वाइकल कैंसर को हराना है। जागरूकता ही इसका बचाव और इलाज है।
संगोष्ठी में सैकड़ो बालिकाओं ने भाग लिया और अपने मन की बात को डॉक्टर से साझा किया।साथ ही उन्होंने खुशी जाहिर की, कि उन्हें बहुत महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है और कहा क़ि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम क्लब करता रहे।जिससे अधिक से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हो सके।
क्लब की अध्यक्ष निशा शर्मा ने कहा कि वह भविष्य में बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर के समय-समय पर अनेक स्थानों पर इस प्रकार के संगोष्ठी कराती रहेगी।
क्लब की सचिव राधिका गोस्वामी एवं एडिटर नवीन थोकदार ने सभी अतिथियों व प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका बघेल का पटुका ओढ़ाकर सम्मान किया एवं अध्यक्ष निशा शर्मा ने डॉक्टर वर्तिका किशोर को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
इस अवसर पर निर्मल शर्मा, गीता गोस्वामी, रेनू तिवारी, चित्रा शर्मा, इशिका आचार्य, रेणु कुशवाहा आदि की उपस्थिति विशेष रही।






















This Month : 7413
This Year : 7413
Add Comment