डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।केशीघाट-यमुना तट पर इनर व्हील क्लब ऑफ़ वृंदावन, दिव्य शक्ति के तत्वावधान में राष्ट्रीय नदी संरक्षण परियोजना व यमुना संरक्षण परियोजना के अंतर्गत नौका विहार यात्रा निकाली गई।साथ ही जन समुदाय को मां यमुना को गंदा न करने और हर तरह से शुद्ध,स्वच्छ और पवित्र बनाने के लिए लोगों से अपील की गईl
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष निशा शर्मा ने कहा कि नदियां हमारे सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न अंग हैं lयह जीवन दायनी नदियां हमारी धरोहर हैं।जिनका संरक्षण करना प्रत्येक प्राणी का प्रमुख कर्तव्य हैl
पूर्व अध्यक्ष संध्या शर्मा एवं एडिटर नवीन थोकदार ने कहा कि भारत के अनेक शहरों की पहचान नदियों के कारण हैl कार्तिक मास में आए हुए समस्त श्रद्धालु एवं पर्यटकों से मां यमुना को आचमन योग बनाने के लिए श्रम दान करने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर निर्मल शर्मा, निर्जला शर्मा, अनुराधा शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।























This Month : 7417
This Year : 7417
Add Comment