देश-दुनिया

इंटरनेशनल पैन्स ऑफ कॉन्शियन्स अवॉर्ड-2025 से सम्मानित हुए विकास मिश्र

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

दिल्ली/मथुरा।नेशनल अवॉर्ड समिति के द्वारा प्रख्यात साहित्यकार एवं लेखक विकास मिश्र को उनके द्वारा उत्कृष्ट लेखन, पत्रकारिता, साहित्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने के “इंटरनेशनल पैन्स ऑफ कॉन्शियन्स अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया है।
ज्ञात हो कि सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी विकास मिश्र की लेखनी ने सृजनशीलता, मानवीय दृष्टि और समाजोपयोगी विचारधारा ने न केवल साहित्य जगत को समृद्ध किया है, बल्कि समाज में चेतना, संवेदना और सकारात्मक परिवर्तन की भावना को भी प्रोत्साहित किया है।साथ ही विकास मिश्र की पहचान एक कवि और पत्रकार के रूप में हैं।
सम्मानित हुए विकास मिश्र ने इस सम्मान के लिए डॉ शम्भू पंवार और संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ साथ अपने माता पिता और अपने शुभचिंतको के प्रति भी आभार प्रकट किया हैं। विकास मिश्र को हिंदी साहित्य से, शिक्षण और समाजसेवा से बहुत लगाव है।विकास मिश्र मूलतः ग्राम नटोली कलां,ढेका पखनपुर, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।वर्तमान समय में वे दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में कार्यरत हैं।
ब्रज साहित्य सेवा मंडल, मथुरा के अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी ने विकास मिश्र के सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही प्रभु से उनके उज्ज्वल सुखद व दीर्घ जीवन की मंगल कामना की है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0207847
This Month : 7350
This Year : 7350

Follow Me