(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।रुक्मिणी विहार रोड़ (निकट केशव धाम) स्थित भागवत पीठ आश्रम में सत्य सनातन सेवार्थ संस्थान के द्वारा ब्रज विभूति परिव्राजकाचार्य स्वामी ब्रजरमणाचार्य महाराज व विद्वत शिरोमणि भागवत भूषण आचार्य पीठाधिपति स्वामी किशोरीरमणाचार्य महाराज की पावन स्मृति में 49 वां श्रीमद्भागवत जयंती एवं श्रीराधा जन्म महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ प्रारंभ हो गया है।इसी के साथ श्रीमद्भागवत मूल पारायण व तुलसी सहस्त्रार्चन आदि के अनुष्ठान भी प्रारंभ हो गए हैं।
आचार्य/भागवत पीठाधीश्वर भागवत प्रभाकर मारुति नंदनाचार्य “वागीश जी” महाराज ने कहा कि अखिल कोटि ब्रह्माण्ड नायक परब्रह्म परमेश्वर भगवान नारायण के अवतार महर्षि वेदव्यासजी महाराज द्वारा रचित श्रीमद्भागवत महापुराण में समस्त धर्म ग्रंथों का सार निहित है।
युवराज श्रीधराचार्य महाराज ने कहा कि आचार्य/भागवत पीठ में श्रीमद्भागवत जयंती एवं श्रीराधा जन्म महोत्सव मनाने की परंपरा 48 वर्ष प्रारंभ हुई थी।तभी से यह महोत्सव प्रतिवर्ष यहां विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत 04 सितंबर को नवोदित वक्ताओं की प्रवचन प्रतियोगिता होगी।इसके अलावा 06 सितंबर को अपराह्न 04 बजे से विराट संत-विद्वत सम्मेलन आयोजित होगा।जिसमें देश के कई प्रख्यात संत, विद्वान एवं धर्माचार्य आदि भाग लेंगे।इसी के साथ नवोदित वक्ताओं की प्रवचन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए जाएंगे।साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अविस्मरणीय सेवाएं देने वाली गणमान्य विभूतियों का सम्मान किया जाएगा।
Add Comment