कार्यक्रम

ठा. श्रीराधा दामोदर मंदिर में धूमधाम से संपन्न हुआ गौडीय सम्प्रदायाचार्य श्रील रूप गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में गौडीय सम्प्रदायाचार्य श्रील श्रीरूप गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव मंदिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं) की अध्यक्षता में अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।सर्वप्रथम संतों व भक्तों के द्वारा श्रील श्रीपाद रूप गोस्वामी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया।तत्पश्चात भागवताचार्य गोपाल भैया महाराज द्वारा मंगलाचरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित संत-विद्वत सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीराधारमण मन्दिर के सेवायत आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी एवं पीपाद्वाराचार्य जगद्गुरु बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज ने कहा कि श्रीपाद रूप गोस्वामी महाराज ब्रज रस भक्ति के परम उपासक थे।उन्होंने अत्यंत साधनामय जीवन जीकर और असंख्य व्यक्तियों का कल्याण कर उन्हें कृष्ण भक्ति की ओर अग्रसर किया।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी एवं आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने कहा कि ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर गौडीय संप्रदाय का प्रमुख केंद्र हैं।यह श्रीपाद रूप गोस्वामी महाराज की भजन स्थली रही है।साथ ही यहां उनका समाधि स्थल भी बना हुआ है।जहां असंख्य भक्तों-श्रद्धालुओं के द्वारा श्रीहरिनाम संकीर्तन का कार्यक्रम किया गया।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि श्रीपाद रूप गोस्वामी महाराज गौडीय सम्प्रदाय के षट गोस्वामियों में सर्वप्रमुख थे।कलयुग पावनावतार चैतन्य महाप्रभु से प्रेरित होकर उन्होंने अपना मंत्री पद का त्याग कर अपना समूचा जीवन ब्रज में रह कर श्रीकृष्ण भक्ति में समर्पित कर दिया।
इससे पूर्व गौडीय संप्रदाय के चौंसठ महंतो के चित्रपट के समक्ष छप्पन-भोग भोजन का अत्यंत श्रद्धा से भोग लगाया गया।साथ ही संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य सूचक गायन किया गया।
इस अवसर पर “गौडीय वैष्णव सूचक संग्रह” नामक पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ। जिसका प्रकाशन श्रीहरिनाम प्रेस से हुआ है और इसका प्रकाशक ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर है।
कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्य शक्ति अखाड़ा परिषद के द्वारा परिषद के अध्यक्ष पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ एवं उनकी टीम ने आचार्य करुण गोस्वामी, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी एवं आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी का उनके द्वारा धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में की गई अविस्मरणीय सेवाओं के लिए अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और ठाकुरजी का पटका-प्रसादी-माला आदि भेंट कर सम्मान किया।
महोत्सव में श्रीकृष्ण बलराम मंदिर के अध्यक्ष भक्ति वेदान्त स्वामी मधुसूदन महाराज, भक्ति वेदान्त दामोदर महाराज, वैष्णव पद दास महाराज, सनातन दास महाराज, ठाकुर राधा रमण मंदिर के सेवायत आचार्य दिनेश चंद्र गोस्वामी, मदन बाबा, चार संप्रदाय आश्रम के महंत ब्रज बिहारी दास, आचार्य अच्युत लाल भट्ट, भक्ति वेदान्त साधु महाराज, हेमांग कृष्ण नांगिया, भागवत निवास के सन्त जुगल दास महाराज, श्याम सुन्दर गौतम, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, आचार्य ईश्वर चंद्र रावत आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।मन्दिर के सेवायत आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी महाराज ने सभी विद्वानों का ठाकुरजी का चित्रपट,पटुका-प्रसादी-माला एवं स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मान किया।महोत्सव का समापन संत,ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145483
This Month : 4272
This Year : 82776

Follow Me