कार्यक्रम

श्रीतुलसी पीठाधीश्वर, पद्मविभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज कराएंगे श्रीमद्भागवत महापुराण का रसास्वादन

छत्तीसगढ़ कुंज में अष्ट दिवसीय अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत कथा एवं जन्माष्टमी महोत्सव 13 अगस्त से

नित्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत देश के प्रख्यात कलाकार देंगे अपनी-अपनी प्रस्तुतियां

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।जगन्नाथ घाट/परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीपंच हरिव्यासी महानिर्वाणी निर्मोही अखाड़ा (छत्तीसगढ़ कुंज) में साकेतवासी श्रीमहंत रामबली दास महाराज की स्मृति में अष्ट दिवसीय अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत कथा एवं जन्माष्टमी महोत्सव 13 से 20 अगस्त 2025 पर्यन्त महामंडलेश्वर महन्त गोपीकृष्ण दास महाराज के पावन सानिध्य में अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा।इसकी तैयारियों को लेकर आयोजित हुई आवश्यक बैठक में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कुंज के महन्त गोपीकृष्ण दास महाराज ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत 13 से 19 अगस्त पर्यन्त प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक श्रीतुलसी पीठाधीश्वर, पद्मविभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा विश्वभर से आए समस्त भक्त-श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत महापुराण की अमृतमयी का श्रवण कराएंगे।साथ ही 108 वेदज्ञ ब्राह्मणों के द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण का सस्वर मूल पाठ किया जाएगा।
प्रमुख समाजसेवी पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत नित्य सायं 05 बजे से 07 बजे तक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।जिसके अंतर्गत 13 अगस्त को बाबा चित्र-विचित्र महाराज की भजन संध्या, 14 अगस्त को सांसद, अभिनेता व प्रख्यात भजन गायक मनोज तिवारी की भजन संध्या, 15 अगस्त को प्रसिद्ध गायिका नीति मोहन (मुम्बई) की भजन संध्या, 16 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोशियशन, द्वारका-दिल्ली के द्वारा श्रीकृष्ण लीला, 17 अगस्त को पद्मश्री मालिनी अवस्थी के द्वारा भजनों का गायन, 18 अगस्त को प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल के द्वारा भजन संध्या आदि के आयोजन होंगे।
प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि 19 अगस्त को विराट संत-सम्मेलन का आयोजन होगा।जिसमें देश के कई प्रख्यात संत, विद्वान और धर्माचार्य आदि भाग लेंगे। इसके अलावा 20 अगस्त को प्रातः 11 बजे से संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा होगा।जिसमें असंख्य व्यक्तियों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145734
This Month : 4523
This Year : 83027

Follow Me