कार्यक्रम

रामलीला महोत्सव को लेकर हुई पंचायती रामलीला सभा की बैठक

23 सितंबर से 3 अक्टूबर पर्यन्त भव्य और दिव्य होगा वृन्दावन का 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।रमणरेती क्षेत्र स्थित अवध गोविंद विहार में पंचायती रामलीला सभा, वृंदावन (पंजी.) के तत्वावधान में आगामी 23 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 पर्यन्त आयोजित होने वाले ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए रामलीला महोत्सव को और अधिक भव्य और दिव्य बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। साथ ही हर संभव सहयोग प्रदान करने का संकल्प दोहराया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ठाकुर कालीचरण सिंह ने कहा कि वृन्दावन का रामलीला महोत्सव कृष्णनगरी को राममय बनाने का एक सशक्त माध्यम होता है।जिसका निर्वाह पुनः होने जा रहा है।
पंचायती रामलीला सभा के अध्यक्ष पंकज बंसल व महामंत्री विजय राघव और प्रभारी विनीत शर्मा ने बताया कि 23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होने वाले 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को इसमें जोड़ा जा रहा है।
संरक्षक सत्यभान शर्मा व आशीष गौतम चिंटू एवं सुरेशचंद्र शर्मा ने कहा कि रामलीला महोत्सव के अंतर्गत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रामलीला का मंचन किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोग इस मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामलीला के साक्षी बन सके।
उपाध्यक्ष उमेश दुबे गोलू, पवन ठाकुर, कृष्ण मुरारी अग्रवाल एवं गोपाल सैनी ने बताया कि नगर में पहली बार जनकपुरी का निर्माण भव्य रूप से किया जाएगा।केवट संवाद प्राचीन केशीघाट पर होगा।साथ ही भरत मिलाप, रावणदहन, राज्याभिषेक की लीलाएं भी अत्यन्त दिव्य रूप से सम्पन्न होंगी।
मुख्य संयोजक पूर्व पार्षद मुन्नालाल निषाद, धर्मेंद्र गौतम, श्याम सुंदर गौतम एवं आशु गौतम ने कहा कि वृंदावन में दशहरा पर्व निकल जाने के बाद रामलीला का आयोजन होता था। यह निराशा का विषय था, लेकिन इस वर्ष से रामलीला नवरात्रि से ही प्रारंभ होगी। जिसको लेकर पूरे वृंदावन में उत्साह व उमंग का माहौल है।
इस अवसर पर स्वामी अवधेश शर्मा, प्रख्यात डाॅ गोपाल चतुर्वेदी, अखिल अग्रवाल, नीरज वार्ष्णेय, सतीश बघेल, राजेश गौतम, श्याम सरदार, उद्धव पंडित, धर्मेंद्र गुप्ता, वासु अग्रवाल, कल्लू पहलवान, वीरेंद्र शर्मा, महेश गौतम, अखिलेश अग्रवाल, अजय बंसल, आनंद बल्लभ गोस्वामी, पंडित उदयन शर्मा, हेमंत भारती, डॉ. राधाकांत शर्मा, विवेक महाजन, लव सक्सेना, अर्जुन कुशवाह, चैतन्य कृष्ण आदि उपस्थित थे। संचालन सुभाष गौड़ लाला पहलवान ने किया। आभार अनुज गोविंद ने व्यक्त किया।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0208003
This Month : 7506
This Year : 7506

Follow Me