कार्यक्रम

राजेन्द्र रघुवंशी की पुस्तक का लोकार्पण समारोह

समारोह के आरंभ में नाट्य पितामह राजेंद्र रघुवंशी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
“स्वगत कथन”(आत्मकथा)पुस्तक नाट्य पितामह राजेन्द्र रघुवंशी के जीवन का आईना है। राजेन्द्र रघुवंशी जीवन संघर्षों के बीच किन परिस्थितियों में बड़े हुए, उन्होंने उस दौरान जो रास्ता चुना । उस सामाजिक – राजनीति जीवन का परिदृश्य पुस्तक में चित्रित है, जिसने उनके व्यक्तित्व को स्वरूप दिया , जिसका प्रतिफल हमें उनके लेखन, पत्रकारिता, सांस्कृतिक और सामाजिक क्रिया कलापों में दिखाई दिया ।ये सब रघुवंशी जी की गंभीर वैचारिक पृष्ठभूमि के अनुरूप ही ढला था। ये सब विस्तार से पुस्तक में दिया गया है। ये बातें
‘स्वगत कथन’ पुस्तक की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए संपादक डॉ ज्योत्स्ना रघुवंशी ने इस पुस्तक के लोकार्पण समारोह में कही।

डॉक्टर बी.आर . आंबेडकर विश्वविद्यालय खंदारी परिसर में स्थित सभागार में यह भव्य आयोजन शिक्षाविद प्रो कमलेश नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
मुख्य वक्ता वरिष्ठ समीक्षक वीरेंद्र यादव ने इस पुस्तक के बारे में कहा-यह पुस्तक एक दस्तावेज ,इतिहास है। इसमें विरासत और स्मृद्धरशाली पारिवारिक संस्कारी मान्यताएं है।
विशिष्ट वक्ता इप्टा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश वेदा ने इप्टा की स्थापना और 1985 के आगरा इप्टा कन्वेंशन के द्वारा इप्टा के राष्ट्रव्यापी स्वरूप की पुनर्स्थापना में रघुवंशी जी के महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए स्वगत कथन पुस्तक की महत्ता को रेखांकित किया । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इप्टा के जीवंत इतिहास लेखन में ये पुस्तक मील का पत्थर साबित होगी।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो कमलेश नागर ने आगरा के उस समय के सांस्कृतिक साहित्यिक गतिविधियों में राजेन्द्र रघुवंशी की सक्रिय भागीदारी और संगठन की अद्भुत क्षमता का उल्लेख किया।आपने अनेक संस्थाओं के उल्लेखनीय आयोजनों की चर्चा की।

प्रारंभ में आगरा इप्टा के कलाकारों ने संगीत निर्देशक परमानंद शर्मा के निर्देशन। में राजेन्द्र रघुवंशी के लिखे गीतों का प्रभावी गायन किया_बाधक हो तूफान बबंडर,नाटक नहीं रुकेगा,लांगुरिया गीत_वारी जोगनिया तेरे लागूंर को चिरैया लेकर उड़ गई।राजेन्द्र रघुवंशी के जीवन पर केंद्रित फिल्म’नाटक नहीं रुकेगा’ का प्रदर्शन यादगार रहा। फिल्म का लेखक एवं निर्देशक दिलीप रघुवंशी हैं। कोरस गायन में थे असलम खान,मुक्ति किंकर,जय कुमार,मिथुन चौहान।
अतिथियों का स्वागत कुमकुम रघुवंशी,प्रमोद सारस्वत,भावना रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे-वेदा राकेश,डॉक्टर जवाहर सिंह धाकरे, डॉक्टर शशि तिवारी,पूरन सिंह,नीरज मिश्रा,प्रोफेसर नसरीन बेगम,डॉक्टर सुषमा सिंह,रविंद्र रघुवंशी,अनिल शुक्ला,डॉक्टर युवराज सिंह,ओमप्रकाश प्रधान, मीतेन रघुवंशी,सिद्धार्थ रघुवंशी,अनिल जैन,उमाशंकर मिश्रा,गिरीश गुप्ता,शरद गुप्ता।
कार्यक्रम का सुचारु संचालन श्री हरीश चिमटी ने एवं धन्यवाद दिलीप रघुवंशी ने किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0126598
This Month : 10228
This Year : 63891

Follow Me