कार्यक्रम

जापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सेवा केंद्र में गुरू पूर्णिमा पर्व धूम धाम से मनाया गया

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हुआ फलदार वृक्षों का वितरण

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा।रिफाइनरी क्षेत्र स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सेवा केंद्र में गुरु पूर्णिमा पर्व बहुत ही हर्षोल्लास और प्रकृति संरक्षण के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।
सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी.के. कृष्णा दीदी नें गुरु पूर्णिमा का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए कहा कि कि मनुष्य एक दूसरे के लिए शिक्षक या गुरु बन सकते हैं किंतु सृष्टि के आदि मध्य अंत का सत्य ज्ञान देकर सभी आत्माओं को गति और सद्गति देने वाले गुरुओं के भी गुरु, परम् सद्गुरु केवल एक परमपिता परमात्मा ही कहलाते है।
उन्होंने बताया कि इस जगत में केवल तीन ही अविनाशी सत्ता है और वह हैं आत्मा, परमात्मा और प्रकृति।सृष्टि के आदि से लेकर अंत तक प्रकृति मानव की पालना करती है। अतः हम सब को भी प्रकृति का पालन और संरक्षण करना चाहिए।
इसी क्रम में उन्होंने सभी भाई बहनों को फलदार वृक्ष वितरित किए और उनकी पालना का संकल्प लिया।
आयोजन में लघु नाटिका, गीत, कविता आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गईं।
इस अवसर पर बी.के. पूजा, बी.के. मनोहर, कमल भाई, बॉबी भाई, आलोक भाई आदि की उपस्थिति विशेष रही।संचालन बी.के. मनोज भाई नें किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145774
This Month : 4563
This Year : 83067

Follow Me