(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।गांधी मार्ग स्थित श्रीनाथ धाम में सप्त दिवसीय 29 वां अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत सप्ताह पारायण एवं कथा महोत्सव 29 जुलाई से 04 अगस्त 2025 पर्यन्त विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रावण मास के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव का शुभारभ 29 जुलाई को अपराह्न 03 बजे प्रख्यात संत सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज एवं श्रीमज्जगद्गुरु श्रीनाभापीठाधीश्वर स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य दीप प्रज्ज्वलित करके किया जाएगा। तत्पश्चात 03 से सायं 06 बजे तक विश्वविख्यात भागवत प्रवक्ता पुराणाचार्य डॉ. मनोज मोहन शास्त्री अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा देश-विदेश से आए असंख्य भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत की कथा का रसास्वादन कराएंगे। इसके अलावा नित्य प्रातः 06 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक 108 वैदज्ञ ब्राह्मणों के द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण का मूल पारायण किया जाएगा।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत 02 जुलाई को सायं 07 बजे से भागवत भूषण पण्डित श्रीनाथ शास्त्री पुराणाचार्य “श्रीश” की पावन स्मृति में श्रीहनुमद् आराधन मण्डल के द्वारा सुन्दरकांड का संगीतमय सामूहिक पाठ किया जाएगा। 03 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से कोलकाता के भुवालका जन कल्याण ट्रस्ट के द्वारा ब्रज विभूति अभिनन्दन एवं मेधावी छात्र-छात्रा प्रोत्साहन समारोह आयोजित होगा।
स्वागताध्यक्ष पीयूष शर्मा एवं पद्मनाभ शास्त्री ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Add Comment