(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।वंशीवट क्षेत्र स्थित संकीर्तन भवन में श्रीसंकीर्तन भवन धार्मिक न्यास ट्रस्ट के द्वारा संत प्रवर प्रभुदत्त ब्रह्मचारी महाराज की सद्प्रेरणा से द्विदिवसीय श्रीगुरु पूर्णिमा महोत्सव 09 से 10 जुलाई 2025 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव का शुभारंभ 09 जुलाई को प्रातः 08 बजे से गौरी गणेश पूजन के साथ होगा।तत्पश्चात व्यासावतार स्वामी प्रभुदत्त ब्रह्मचारी महाराज द्वारा रचित भागवत चरित का अखंड परायण पाठ प्रारंभ होगा।
मुख्य ट्रस्टी आचार्य विनय त्रिपाठी एवं भागवताचार्य गोपाल भैया महाराज ने बताया है कि 10 जुलाई को प्रातः 08 बजे अखंड भागवत चरित पाठ विश्राम होगा।तत्पश्चात 08:30 बजे से समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं द्वारा संत प्रभुदत्त ब्रह्मचारी महाराज के विग्रह का पूजन-अर्चन किया जाएगा।इसके अलावा 12:30 बजे से संत , ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार मोहता, मंत्री श्रीमती रजनी मेहरोत्रा एवं व्यवस्थापक आचार्य मंगेश दुबे ने सभी से इस महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है।
Add Comment