कार्यक्रम

वानप्रस्थ धाम फेस-1 में अष्ट दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव 03 जुलाई से

पण्डित रामांश पाराशर अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा प्रथम बार करेंगे श्रीमद्भागवत की रस वर्षा

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।श्रीहित हरिवंश नगर स्थित वानप्रस्थ धाम फेस-1 में श्रीराधा माधव सेवा संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में अष्ट दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव 03 से 10 जुलाई 2025 पर्यन्त विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि वानप्रस्थ धाम के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. चतुर नारायण पाराशर के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 03 से 09 जुलाई पर्यन्त श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा।जिसमें पण्डित रामांश पाराशर प्रथम बार अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा सायं 04 से 07 बजे तक श्रीमद्भागवत की अमृतमय कथा का रसास्वादन कराएंगे। 07 जुलाई को सायं 05 बजे से वृहद सन्त-विद्वत सम्मेलन आयोजित होगा।जिसमें कई प्रख्यात संत, विद्वान और धर्माचार्य आदि भाग लेंगे। 08 जुलाई को सायं 07 बजे से सुन्दरकाण्ड का संगीतमय सामूहिक पाठ होगा। 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे से देश-विदेश से आए समस्त भक्त-श्रृद्धालु वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य गुरु पूजन करेंगे।तत्पश्चात संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के आयोजन संपन्न होंगे।
महोत्सव के मुख्य यजमान श्रीमती किरण शुक्ला, डॉ. अमरेश चंद्र शुक्ला ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145831
This Month : 4620
This Year : 83124

Follow Me