कार्यक्रम

29 मई को पत्रकारों के सम्मान के साथ मनाया जाएगा हिन्दी पत्रकारिता दिवस

हिन्दी पत्रकारिता दिवस समारोह के आमंत्रण कार्ड का हुआ विमोचन

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।ब्रज प्रेस क्लब और एनयूजेआई की वृंदावन इकाई के द्वारा आगामी 29 मई गुरूवार को आयोजित होने वाले हिन्दी पत्रकारिता दिवस समारोह के आमंत्रण कार्ड का विमोचन किया गया।
विमोचन करते हुए एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव और ब्रज प्रेस क्लब मथुरा के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता दिवस हम पत्रकारों के लिए एक उत्सव के समान है। इस उत्सव को हम सब मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाऐगे।इस दिवस के माध्यम से पत्रकारों को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य होगा।
संरक्षक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व महेश वार्ष्णेय ने कहा कि समारोह में पत्रकारों को समाचार संकलन के दौरान होने वाली विभिन्न चुनौतियों और पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने आदि को लेकर चिंतन व मनन के साथ वरिष्ठ पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाऐगा।
मार्गदर्शक जगन्नाथ पोद्दार ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत “बदलते दौर में पत्रकारिता का बदलता स्वरूप” विषय पर संगोष्ठी भी होगी। जिसमें देश भर से पत्रकारों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों से लोग शामिल होगें। जो राष्ट्र व समाज उत्थान में पत्रकारों की भूमिका पर चर्चा करेगें।
इस अवसर पर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, महासचिव बलराम शर्मा, सचिव पार्थ कृष्ण गौतम, उपाध्यक्ष दिनेश चोधरी, मीडिया प्रभारी डाॅ राधाकांत शर्मा, गोपाल शर्मा, दुष्यंत दीक्षित, प्रशांत वार्ष्णेय उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146079
This Month : 4868
This Year : 83372

Follow Me