(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।मथुरा रोड स्तिथ बीएचआरसी-डाॅ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया गया।ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन डाॅ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के सीईओ डाॅ. उमंग माथुर और पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डाॅ. शैलेन्द्र सभरवाल ने फीता काटकर किया।
डाॅ. उमंग माथुर ने कहा कि नए ऑपरेशन थिएटर आधुनिक तकनीक से लैस है। जिसमें डिजिटल उपकरणों से आंखों के समस्त ऑपरेशन सुविधाजनक रूप से किए जा सकेंगे।
डाॅ. शैलेन्द्र सभरवाल ने कहा कि वृंदावन शाखा मथुरा जनपद में ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच कर जनमानस को आंखों की रोशनी प्रदान कर बेहतर सुविधाओं के साथ अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन में वृंदावन पहुंचे सुनीता अरोरा, डाॅ. अदिति, डाॅ. सीमा दास, ऐके सिंह ने पूरे अस्पताल का अवलोकन किया।साथ ही अस्पताल की सेवाओं व भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी की।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासक सीपी मैसी, डाॅ. सूफियान दानिश, डाॅ. प्रवीन सेन शाही, संगीता लवानिया, मुकेश कुमार(एच.आर. डिपार्टमेंट), राधा यादव, मनोज ठैंनुआ, राजबाबू आदि उपस्थित रहे।





















This Month : 7584
This Year : 7584
Add Comment