कार्यक्रम

सौभाग्य से प्राप्त होता है श्रीधाम वृन्दावन का वास : संतश्री कुलबिन्दर दास महाराज

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।गोविंद घाट स्थित अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा (श्रीहित रासमंडल) में डेरा सतगुरु दरबार(पंजाब) के द्वारा चल रहा त्रिदिवसीय कथा एवं संकीर्तन महोत्सव श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।महोत्सव में व्यासपीठ से संतश्री कुलबिन्दर दास महाराज (गुरुजी सतगुरु दरबार वाले) ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं को श्रीधाम वृन्दावन की महिमा बताते हुए कहा कि हम सभी परम् सौभाग्यशाली हैं, कि श्रीधाम वृन्दावन की पावन भूमि पर वास कर हरिभक्तों का चरित्र श्रवण कर रहे हैं।यहां केवल वही लोग आ पाते हैं,जिन पर श्रीराधा रानी कृपा करती हैं।
रास मण्डल के अध्यक्ष श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज ने कहा कि प्रभु के धाम में आकर भगवदप्राप्त संतों व भक्तों के चरित्रों का श्रवण करने से प्रभु की भक्ति सहज में ही प्राप्त हो जाती हैं।इसीलिए श्रीधाम वृन्दावन की पावन भूमि अत्यंत महिमामयी व पुण्यदायी हैं।
श्रीराधा दामोदर मंदिर के अंगसेवी आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज (बड़े गुसाईं) एवं ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि डेरा सतगुरु दरबार(पंजाब) के अध्यक्ष संत कुलविंदर दास महाराज धर्म व अध्यात्म जगत की बहुमूल्य निधि हैं।वे सत्संग व कीर्तन के माध्यम से विश्वभर में सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर असंख्य व्यक्तियों को धर्म के मार्ग से जोड़कर उनका कल्याण कर रहे हैं।
इस अवसर पर हरिदासी संत बाबा बिहारी शरण महाराज, आचार्य दामोदर चंद्र गोस्वामी, प्रियाशरण दास महाराज, परम् हितधर्मी डॉ. चंद्र प्रकाश शर्मा, बाल व्यास गोपाल शरण महाराज, बालशुक पुंडरीक कृष्ण महाराज, ब्रजकिशोर शरण, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, पण्डित राधावल्लभ वशिष्ठ, दिनेश सिंह तरकर, इन्द्र शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
महोत्सव का समापन संत, ब्रजवासी वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ। जिसमें असंख्य व्यक्तियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146140
This Month : 4929
This Year : 83433

Follow Me