कार्यक्रम

श्रीकृष्ण काली पीठ में पूर्णाहुति और कन्या पूजन के साथ संपन्न हुआ नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।गोपीनाथ बाज़ार स्थित श्रीकृष्ण काली पीठ में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ श्रीकृष्ण काली पीठाधीश्वर डॉ. केशवाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।जिसके अंतर्गत वैदज्ञ ब्राह्मणों के द्वारा किए जा रहे नित्य श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ, श्रीदुर्गा चालीसा पाठ एवं हवन आदि के अनुष्ठान भी संपन्न हुए।महोत्सव का समापन वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ हुआ।इस अवसर पर सैकड़ों कन्या-लांगुराओं का पूजन कर उन्हें भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया।साथ ही उन्हें उपहार, पाठ्य सामग्री व दक्षिणा आदि प्रदान की गई।
डॉ. केशवाचार्य महाराज ने कहा की श्रीकृष्ण काली पीठ मंदिर श्रीधाम वृन्दावन का अत्यधिक प्राचीन एवं सिद्ध स्थल है।जिसमें प्रतिष्ठित देवी की प्रतिमा अत्यंत चमत्कारी है।यहां वर्ष के दोनों नवरात्रों में विश्वकल्याणार्थ शतचंडी महायज्ञ आयोजित किया जाता है।जिसमें दूर-दराज के असंख्य भक्त श्रद्धालु अत्यंत श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं।
मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र के यशस्वी विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री पण्डित श्रीकान्त शर्मा एवं उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग ने कहा कि श्रीधाम वृन्दावन में कृष्णोपासना के अलावा मां दुर्गा की उपासना भी अत्यंत श्रद्धा के साथ की जाती है।इसका प्रमाण यहां आने भक्तों व श्रद्धालुओं की असंख्य संख्या स्वयं प्रगट करती है।
प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं प्रमुख भाजपा नेता पंडित योगेश द्विवेदी ने कहा कि श्रीकृष्ण काली पीठ श्रीधाम वृन्दावन का गौरव है।यह स्थान ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व का है।इस स्थान से तमाम प्रख्यात संत, धर्माचार्य व राजनेता जुड़े हैं।जिनकी इस स्थान के प्रति अपार आस्था है।
महोत्सव में गीता शोध संस्थान के कॉर्डिनेटर चंद्रप्रताप सिंह सिकरवार, प्रमुख शिक्षाविद् डॉ. विनोद बनर्जी, डॉ. प्रणतपाल शर्मा, पार्षद पंकज अरोड़ा, डॉ. राधाकांत शर्मा, भीमसेन अग्रवाल (चक्की वाले), आलोक बंसल, युवराज वेदान्त आचार्य एवं आदित्य आचार्य आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146295
This Month : 5084
This Year : 83588

Follow Me