कार्यक्रम

द्वितीय ब्रज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को

संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया पोस्टर का विमोचन

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित जन्माष्टमी आश्रम में श्रीगंगा लोक कल्याण सेवा संस्थान के सांस्कृतिक प्रकल्प बाँसुरी के द्वारा दिनांक 19 और 20 अप्रैल 2025 को कृष्णा फनलैंड सिनेमा (छटीकरा रोड़, वृन्दावन) में आयोजित होने वाले द्वितीय ब्रज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन किया गया।
फेस्टिवल की जानकारी देते हुए फेस्टिवल फाउंडर विनय गोस्वामी ने बताया कि विगत सन 2021 में आयोजित प्रथम ब्रज फ़िल्म फेस्टिवल में फीचर फिल्म का समावेश नहीं किया गया था। इस बार फ़िल्म फेस्टिवल में शार्ट फ़िल्म, म्यूजिक वीडिओज़, डॉक्यूमेंट्री और फीचर फ़िल्म के रूप में रहेंगी।
इस अवसर पर बाँसुरी के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य संरक्षक डॉ अचला नागर जी फ़िल्म लेखिका मुंबई,फ़िल्म अभिनेता ब्रजेन्द्र काला, फ़िल्म एवं सीरियल निर्माता एवं निर्देशक सिद्धार्थ नागर उपस्थित रहेंगे।
अनूप शर्मा ने बताया फ़िल्म अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी जी को मुख्य अतिथि के रूप से आमंत्रित किया जा चुका है।
संस्था सचिव विवेक आचार्य ने बताया कि चार श्रेणी रखी गई है। इन चार केटेगरी की फिल्मों में से हर कैटेगरी में बेस्ट फ़िल्म,बेस्ट स्टोरी,बेस्ट डायरेक्टर,बेस्ट अभिनेता, बेस्ट अभिनेत्री का चयन करके अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा।
प्रमुख शिक्षाविद् अभय वशिष्ठ व लीलावन के मैनेजिंग डाइरेक्टर सुरेंद्र उतरेजा ने बताया कि यह ब्रज में अपनी तरह का पहला और अद्भुत आयोजन है।इस फेस्टिवल में फ़िल्म जगत की किसी एक हस्ती को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।
फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने बताया कि जूरी के रूप में आल इंडिया थिएटर कॉउन्सिल के अध्यक्ष अशोक मेहरा, मॉडल एवं फ़िल्म एक्ट्रेस वैष्णवी ठक्कर, बबीता वर्मा, NSD के पूर्व निदेशक दिनेश खन्ना और अमोल भगत जी रहेंगे।
इस अवसर पर ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, संजय गोस्वामी, अतुल श्रीवास्तव, सीता अग्रवाल, शशि शुक्ला, पवन गोस्वामी, अवधेश अग्रवाल, मनोज राठौर, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146296
This Month : 5085
This Year : 83589

Follow Me