कार्यक्रम

मानवता रत्न सम्मान से अलंकृत हुए प्रख्यात साहित्यकार व पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

 

वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित गौरी गोपाल आश्रम में जी-सिल एजुकेशनल सोसाइटी (सोनीपत, हरियाणा) के द्वारा विश्वविख्यात भागवताचार्य डॉ. अनिरुद्धाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में मानवता रत्न सम्मान समारोह-2025 अत्यंत हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ आयोजित किया गया।साथ ही नेकी की राह पर चलने वाले विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई विशिष्ट विभूतियों का सम्मान किया गया।जिसके अंतर्गत नगर के प्रख्यात साहित्यकार, पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को उनके द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता व समाजसेवा के लिए सम्मानित कर उन्हें “मानवता रत्न सम्मान” से अलंकृत किया गया।उन्हें यह सम्मान गौरी गोपाल आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष, विश्वविख्यात भागवताचार्य डॉ. अनिरुद्धाचार्य महाराज, संस्था के अध्यक्ष डॉ. गौरव शर्मा एवं प्रख्यात बॉक्सर व ओलंपिक पदक विजेता ब्रजेन्द्र सिंह बेनीवाल आदि ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला पहना आदि भेंट करके दिया।
जी-सिल एजुकेशनल सोसाइटी (सोनीपत, हरियाणा) के अध्यक्ष डॉ. गौरव शर्मा ने कहा कि ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी के साहित्य, पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में अनेकों कीर्तिमान हैं।वे हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में उत्कृष्ट लेखन कर रहे है। उनकी रचनाओं का प्रकाशन समूचे विश्व की विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में हो रहा है। साथ ही उनकी रचनाओं के अनुवाद विभिन्न भाषाओं में हो रहे हैं।इन्होंने अपने लेखन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो ख्याति अर्जित की है वो अति प्रशंसनीय है।हमारी संस्था उन्हें सम्मानित करके स्वयं को गौरांवित अनुभव करती है।
इस अवसर पर पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी (रिटायर्ड आई.पी.एस), प्रख्यात शिक्षाविद् व साहित्यकार चंद्रमोहन विझ (सोनीपत), प्रख्यात समाजसेवी मनप्रीत कौर (लुधियाना), अभिनव अरोड़ा, भागवत दास,आचार्य अंशुल पाराशर, राम दास महाराज (अयोध्या), डॉ. राधाकांत शर्मा, शिवम पाठक आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146296
This Month : 5085
This Year : 83589

Follow Me