कार्यक्रम

धर्म व अध्यात्म के अलावा समाजसेवा के अनेकानेक कार्य कर रहे हैं श्रीमद्जगद्गुरु भैयाजी महाराज

अष्ट दिवसीय महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में काशी से पधारी जगद्गुरु साईं मां का नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।चामुंडा मोड़-परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीशेष नारायण मंदिर (आनन्द धाम आश्रम) में चल रहे अष्ट दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव के समापन पर श्रीमद्जगद्गुरु विष्णु स्वामी विजयराम देवाचार्य भैयाजी महाराज (बल्लभगढ़ वाले) के पावन सानिध्य में
श्रीहनुमद् आराधन मण्डल के द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया।तत्पश्चात महामण्डलेश्वरों, श्रीमहंतों, महंतों, धर्माचार्यों व विद्वानों आदि का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में काशी से पधारी
जगद्गुरु साईं मां ने कहा कि श्रीमद्जगद्गुरु विष्णु स्वामी विजयराम देवाचार्य भैयाजी महाराज (बल्लभगढ़ वाले) के द्वारा समूचे देश में धर्म व अध्यात्म के अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में जो अनेकानेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं,वो अति प्रशंसनीय हैं।उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय,वो कम है।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं पुराणाचार्य डॉ. मनोज मोहन शास्त्री ने ब्रज के प्रख्यात व सिद्ध संत पूज्य सतुआ बाबा महाराज की प्रमुख शिष्या जगद्गुरु साईं मां का सम्मान करते हुए कहा कि उनके द्वारा विदेशों में 15 से भी अधिक स्थानों पर अपने आश्रम संचालित कर प्राचीन सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।साथ ही उन्होंने विदेशों में भी असंख्य व्यक्तियों को प्रभु भक्ति के मार्ग से जोड़ कर उनका कल्याण किया है।
महोत्सव में संत प्रवर स्वामी गोविंदानंद तीर्थ, महंत जयराम दास महाराज, महंत प्रहलाद दास महाराज, भागवत विदुषी कीर्ति किशोरी, महामंडलेश्वर स्वामी अरुणदास महाराज (हरिद्वार), महामंडलेश्वर नवल गिरि महाराज, वैष्णवाचार्य मारुतिनंदन वागीश महाराज,महन्त रामप्रकाश त्यागी महाराज, महन्त लक्ष्मण दास महाराज, महन्त श्यामदास महाराज, महन्त अभय दास महाराज, महन्त योगेंद्र दास महाराज (सखी बाबा), महन्त वेदबिहारी दास महाराज, महंत शिवदत्त प्रपन्नाचार्य, महंत श्यामदास महाराज, भागवताचार्य विपिन बापू, आचार्य देवांशु गोस्वामी, महंत बाबा संत दास महाराज, आर.एन. द्विवेदी (राजू भैया), पण्डित सुरेश चंद्र शर्मा, पण्डित महेश भारद्वाज, श्रीराम मुद्गल, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इससे पूर्व रासाचार्य भुवनेश्वर वशिष्ठ एवं पण्डित श्याम सुन्दर ब्रजवासी ने संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य होली से सम्बंधित भजनों पदों व रसियाओं का गायन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुक अतिथियों का श्रीशेष नारायण मंदिर (आनन्द धाम आश्रम) के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमद्जगद्गुरु विष्णु स्वामी विजयराम देवाचार्य भैयाजी महाराज (बल्लभगढ़ वाले) ने ठाकुरजी का प्रसाद भेंट कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।महोत्सव का समापन संत,ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।जिसमें सैकड़ों व्यक्तियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146342
This Month : 5131
This Year : 83635

Follow Me