कार्यक्रम

पुष्पा सेवा फाउंडेशन आगरा द्वारा कैंसर दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

आगरा। पुष्पा सेवा फाउंडेशन द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कैंसर के प्रति समाज के विभिन्न वर्गों चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों, विभिन्न सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारी गणों, शिक्षा संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों व अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं द्वारा एकत्रित होकर कैंसर के विषय में आम जनों में जागरूकता पैदा करने हेतु प्रतिज्ञा ली गई।
इस अवसर पर पुष्पांजलि हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, दिल्ली गेट, आगरा पर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें चिकित्सालय के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों व स्टाफ द्वारा समाज को कैंसर के प्रति जागरूक करने हेतु सहयोग करने की प्रतिज्ञा ली l
मयंक अग्रवाल ने कैंसर का इलाज लक्षण आरंभ होते ही करने की सलाह दी। ताकि जल्द से जल्द कम खर्चे में पूर्ण स्वास्थ्य लाभ हो सके।
चिकित्सालय के परिचर्या अधीक्षक कैप्टन राजीव मिश्रा ने कैंसर के लक्षणों एवं बचाव के उपाय बताते हुए इस बात पर बल दिया कि रोग से बचाव उसके निदान से बेहतर विकल्प है। अतः उन्होंने संतुलित आहार एवं नियमित दैनिक व्यायाम करने तथा तंबाकू एवं मदिरा सेवन से दूर रहने की सलाह दी। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अभिनव सूरी ने सभी को जागरूकता के प्रचार प्रसार में सक्रिय योगदान हेतु प्रतिज्ञा गृहन कराई।
कार्यक्रम में चिकित्सालय के महाप्रबंधक अशोक कुमार जैन, सहायक महाप्रबंधक श्रीमती माधवी सिंह राणा, आनंद शर्मा, सरोज मीरा सिंह व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146465
This Month : 5254
This Year : 83758

Follow Me