कार्यक्रम

अत्यंत हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ हुआ कल्याणं करोति नेत्र संस्थान का शुभारंभ

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा। मथुरा-गोवर्धन मार्ग पर नवनिर्मित कल्याणं करोति नेत्र संस्थान का शुभारंभ अत्यंत हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस महोत्सव के मुख्य अतिथि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा से कम नहीं होती है। आज हमारे देश में करोड़ों व्यक्ति नेत्र रोग से पीड़ित हैं। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है, कि कल्याणं करोति नेत्र संस्थान से असंख्य नेत्र रोगी लाभान्वित होंगे।क्योंकि यह संस्था अंधता निवारण के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए संस्थान के महासचिव सुनील कुमार शर्मा व उनकी सारी टीम अत्यंत बधाई की पात्र है।
कल्याणं करोति नेत्र संस्थान के अध्यक्ष जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलराम दास देवाचार्य महाराज व महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे 200 बेड की क्षमता वाले संस्थान में 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर हैं।इसमें प्रतिवर्ष 1 लाख नेत्र ऑपरेशन करने की क्षमता है। साथ ही इस संस्थान के द्वारा प्रतिवर्ष 50 व्यक्तियों को पैरा मेडिकल व मेडिकल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा यहां सेवा देने वाले अति अनुभवी नेत्र चिकित्सकों व विश्वस्तरीय अत्याधुनिक तकनीक से असंख्य नेत्र रोगी लाभान्वित होंगे।
कल्याणं करोति के संरक्षक स्वामी महेशानंद सरस्वती एवं संत गोविंदानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि कल्याणं करोति नेत्र संस्थान के द्वारा उत्तर भारत के जटिलतम नेत्र रोगियों की प्रत्येक समस्या का समाधान होगा।क्योंकि यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सुपर स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय है।
साथ ही इस संस्थान में नेत्र रोग से जुड़ी चिकित्सा शिक्षा के माध्यम से स्थानीय व बाह्य युवाओं को रोजगार भी प्रात होगा।
शुभारंभ समारोह में सिद्धपीठ पीठाधीश्वर डॉ. कौशल किशोर दास महाराज, संत प्रवर रामरज दास महाराज, शंकरा आई फाउंडेशन, यू.एस.ए. के चेयरमैन मुरली कृष्णमूर्ति, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व उप-कुलपति डॉ. गिरीश त्रिपाठी, जी.एल.ए. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, जमुना लाल बजाज फाउण्डेशन के चेयरमैन शेखर बजाज, कल्याणं करोति नेत्र संस्थान के सह सचिव निरुपम भार्गव, प्रवीन भारद्वाज, मूलचंद्र गर्ग, कृष्ण कुमार खंडेलवाल (गुलाब सुपारी), कन्हैया अग्रवाल (स्वीटी सुपारी), प्रमुख समाजसेवी कल्याण दास अग्रवाल (ब्रजवासी टंच), चौ. दीनानाथ अग्रवाल, हृदयेश शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, रमेश गनात्रा व नयन दलाल (यू.एस.ए.), पुलिस उप-महानिरीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, गोवर्धन के विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, एडवोकेट, अतुल शर्मा (वैद्यनाथ, झांसी), प्रख्यात बालरोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक बंसल, ललित बेरीवाल व आनन्द अग्रवाल (कोलकाता), बी.एस.ए. डिग्री कॉलेज के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक बंसल, सरस्वती हॉस्पिटल के संचालक दीपक गोयल, प्रख्यात भजन गायक बनवारी महाराज, एंटी रोमियो स्क्वायड की जिला प्रभारी एस.आई. अलका रानी,
ब्रज जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0208286
This Month : 7789
This Year : 7789

Follow Me