(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।प्राचीन चामुंडा देवी मन्दिर प्रांगण में श्रीराधा गिरधारी मन्दिर (गौरा नगर,वृन्दावन) के द्वारा पूज्य महंत रमण बिहारी दास महाराज (रसमय दास) के पावन सानिध्य में निस्वार्थ रोगी सेवा हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।जिसमें डॉक्टर कन्हैया बघेल ने सैकड़ों निर्धन रोगियों का परीक्षण करके उनको निःशुल्क औषधि प्रदान की।
महंत रमण बिहारी दास महाराज (रसमय दास) ने कहा कि श्रीराधा गिरधारी मन्दिर के द्वारा समूचे ब्रज मंडल (चौरासी कोस) के एक गांव में रोगियों की सेवा हेतु प्रत्येक रविवार को यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। जिसके अंतर्गत कुशल चिकित्सकों के द्वारा संत, ब्रजवासी, वैष्णव, निर्धन-निराश्रित आदि का परीक्षण करके उन्हें निःशुल्क औषधियां प्रदान की जायेंगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, संत संतोष दास महाराज, प्रेमप्रीति दास, चारुसेवा दास, राहुल दास, महादेव दास, डॉ. राधाकांत शर्मा एवं प्रेम सिंह आदि की उपस्थिति विशेष रही।






















This Month : 7797
This Year : 7797
Add Comment