कार्यक्रम

ठा. श्रीराधा गिरधारी मन्दिर में हुआ ब्रज क्लीनिक प्राथमिक चिकित्सा का उद्घाटन

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन। गौरा नगर कॉलोनी क्षेत्र स्थित ठाकुर श्रीराधा गिरधारी मन्दिर में नववर्ष के शुभ अवसर पर महंत रमण बिहारी दास महाराज (रसमय दास) के पावन सानिध्य में ब्रज क्लीनिक प्राथमिक चिकित्सा का उद्घाटन अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, एडवोकेट एवं पार्षद प्रतिनिधि सतीश बघेल आदि के द्वारा ठाकुरजी के समक्ष पूजन-अर्चन करके एवं वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य चिकित्सालय का फीता काट करके किया गया।
महंत रमण बिहारी दास महाराज (रसमय दास) ने कहा कि ठाकुर श्रीराधा गिरधारी मन्दिर अति प्राचीन दिव्य स्थल है।यहां पर पिछले लगभग 30 वर्षों से अखंड श्रीहरिनाम संकीर्तन चल रहा है।साथ ही संत, निर्धन, निराश्रित सेवा एवं गौसेवा आदि के भी कई सेवा प्रकल्प संचालित हो रहे हैं।आज हम सभी के द्वारा ब्रज क्लीनिक का शुभारंभ संत व निर्धनों की सेवा के लिए किया जा रहा है।जिसमें डॉ. कन्हैया बघेल प्रतिदिन रोगियों का निःशुल्क परीक्षण करके उन्हें एलोपैथिक व आयुर्वेदिक औषधियां प्रदान करेंगे।साथ ही इस चिकित्सालय के द्वारा प्रत्येक रविवार को ब्रज के एक गांव में मोबाइल वैन के द्वारा चिकित्सकों की टीम जाया करेगी।जो कि ग्राम वासियों को परीक्षणोपरांत निःशुल्क औषधियां उपलब्ध कराएगी।
अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ एवं ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, एडवोकेट ने कहा कि महंत रमण बिहारी दास महाराज (रसमय दास) अत्यंत भजनानंदी व सेवाभावी संत हैं।वे समाज सेवा के किसी न किसी कार्य में सदैव संलग्न रहते हैं।संतों, निर्धनों व निराश्रितों के वे मसीहा हैं। हम सभी को यह पूर्ण विश्वाश है कि उनके द्वारा जिस ब्रज क्लीनिक का शुभारंभ आज किया गया है,उससे असंख्य व्यक्ति लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर संत राहुल दास महाराज, नंदबाबा मंदिर (नंदगांव) के सेवायत आचार्य जुगल गोस्वामी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, बाल विकास परिषद, वृन्दावन के संस्थापक अध्यक्ष विष्णु शर्मा व प्रेम सिंह आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उदघाटन समारोह के अंतर्गत संतों व निर्धनों-निराश्रितों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए।साथ ही संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं भंडारा आदि का आयोजन सम्पन्न हुआ।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146706
This Month : 5495
This Year : 83999

Follow Me