कार्यक्रम

सदगुरुदेव सनत्कुमार दास देवाचार्य महाराज का 46वां द्वादश दिवसीय स्मृति महोत्सव

आचार्य पीठ टोपी कुंज में धूमधाम से चल रहा है जगद्गुरू निंबार्काचार्य श्रीमन्मुकुंद देवाचार्य पीठाधिपति सदगुरुदेव सनत्कुमार दास देवाचार्य महाराज का 46वां द्वादश दिवसीय स्मृति महोत्सव

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।रमणरेती-परिक्रमा मार्ग स्थित प्राचीन वन विहार (आचार्य पीठ टोपी कुंज) में अनंतश्री विभूषित जगद्गुरू निंबार्काचार्य श्रीमन्मुकुंद देवाचार्य सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) के द्वारा आद्याचार्य अनंतश्री विभूषित जगद्गुरू निंबार्काचार्य श्रीमन्मुकुंद देवाचार्य पीठाधिपति सदगुरुदेव सनत्कुमार दास देवाचार्य महाराज का 46वां द्वादश दिवसीय स्मृति महोत्सव जगदगुरू निंबार्काचार्य श्रीश्रीललिताशरण देवाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ चल रहा है।जो कि 16 दिसंबर से प्रारंभ होकर 27 दिसंबर 2024 तक चलेगा।जिसके अंतर्गत सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा, श्रीमद्भक्तमाल पाठ पारायण आदि के धार्मिक आयोजन हो रहे हैं।
वन विहार के अध्यक्ष श्रीश्रीललिताशरण देवाचार्य महाराज ने कहा कि वन विहार (आचार्य पीठ टोपी कुंज) श्रीधाम वृन्दावन का अत्यंत प्राचीन तथा निंबार्क संप्रदाय का प्रमुख केंद्र हैं।यह दिव्य स्थान अनेकों वर्षों से निंबार्क संप्रदाय के संवर्धन, संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार में लगा हुआ है।
पंडित रामनिवास शास्त्री ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत 23 दिसंबर से त्रिदिवसीय श्रीमहावाणीजी का समाज गायन होगा। 25 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से अखंड श्रीमद्भागवत मूल पारायण प्रारंभ होगा।26 दिसंबर को प्रातः 6 बजे से वृन्दावन की सुप्रसिद्ध कीर्तन मंडली के द्वारा अखंड श्रीयुगल महामंत्र का कीर्तन किया जाएगा।तत्पश्चात 27 दिसंबर को मध्याह्न में संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा।
महोत्सव में भागवताचार्य महावीर शरण शास्त्री, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. राजेश सूद, डॉ. राधाकांत शर्मा, आचार्य ब्रज वल्लभ शास्त्री, डॉक्टर अनिल, हरिदास बाबा, संजीव, दिनेश, सतीश मिश्रा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146780
This Month : 5569
This Year : 84073

Follow Me