देश-दुनिया

रक्तवीर संस्था द्वारा मनाया गया 30 थैलीसीमिया बच्चों का जन्मोत्सव

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।गौरा नगर स्थित चार संप्रदाय आश्रम में रक्तवीर संस्था के द्वारा चतुर्थ थैलीसीमिया जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत संस्था द्वारा थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित 30 बच्चों का जन्मदिन धूमधाम से केक काट कर मनाया गया।साथ ही उन्हें उपहार, खेल-खिलौने व खाद्य सामग्री आदि वितरित की गई।इसी के साथ जिला अस्पताल के सहयोग से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे 8 महिलाओं सहित 25 रक्तवीरों ने थैलीसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान किया।
शिविर का शुभारंभ चार संप्रदाय आश्रम के महंत ब्रजबिहारी दास महाराज, डिप्टी सीएमओ भूदेव सिंह व
डिप्टी सीएमओ अनुज वार्ष्णेय ने ठाकुरजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के किया।
रक्तवीर संस्था के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व गिरधर शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था थैलीसीमिया बच्चों की सेवा के लिए कृत संकल्पित है। इसी के चलते संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष उनका जन्मदिन मनाया जाता है।आज के दिन रक्तदान शिविर लगाकर बहुत खुशी महसूस हो रही है।
राजकीय जिला अस्पताल ब्लड बैंक से डॉ. पुलकिता व नेहा ने बताया कि थैलीसीमिया बच्चों तथा अन्य मरीजों के लिए रक्तवीर संस्था निरंतर रक्तदान शिविर लगा कर आम लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रही है।जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण व सराहनीय कार्य है।
शिविर के अंतर्गत लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल, विश्वनाथ गुप्ता व प्रमुख शिक्षाविद् अभय वशिष्ठ ने सभी थैलीसीमिया बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले डॉ. राधाकांत शर्मा, डॉ. तनवी दुआ, सोनिया अग्रवाल, सपना, जीतू, आशु, अमित मंडल आदि 30 लोगों को सुरेशचंद्र अग्रवाल, राजकुमार कपड़े वाले, गिरधारी अग्रवाल और आदित्य शर्मा ने प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर एवं पटुका ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पप्पू सिंह, अंजू जोशी, राजकुमार, रितिक अग्रवाल, पुनीत शुक्ला, आयुष अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, के.के. आशु आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति विशेष रही।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145093
This Month : 3882
This Year : 82386

Follow Me