16,17,18 व 19 दिसंबर 2024,शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) में मनाया जा रहा है नाट्य समारोह काकोरी काण्ड के शताब्दी वर्ष को समर्पित है। आयोजन में भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा),आगरा ने अपना नाटक” मैं भी कैसा पत्रकार हूं” गांधी भवन प्रेक्षागृह ,शाहजहांपुर में प्रस्तुत किया।लेखक एवं कविताएं नाट्य पितामह राजेंद्र रघुवंशी तथा निर्देशक:दिलीप रघुवंशी ने किया। समारोह में इप्टा के राष्टीय महासचिव तनवीर अख्तर,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश तथा उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष डे,महासचिव शहजाद रिजवी,उपाध्यक्ष दिलीप रघुवंशी, वेदा राकेश,अनिल रंजन भौमिक,राज पप्पन, ओम प्रकाश नदीम,आदि उपस्थित थे। आगरा इप्टा का नाटक मैं भी कैसा पत्रकार हूं नाट्य समारोह में प्रस्तुत हुआ।
यह प्रस्तुति
—————————
“मैं भी कैसा पत्रकार हूं
देख रहा अपनी आखों से
कटते मरते भेड़ों के ये झुंड
नाम फ़ौजें अमरीकी
फिर भी सच्ची खबरें जग से छुपा रहा हूं।”
“मैं भी कैसा पत्रकार हूं” 70_80 के दशक का नाटक है, जिसमें पत्रकार गोविंद के जीवन की विषमताओ को रेखांकित किया गया है।देर रात तक समाचार पत्र के कार्यालय में काम करना,सुबह घर लौटने की वजह से परिवार में कलह का बढ़ जाना।आर्थिक अभाव से ग्रस्त गोविंद,यतीश का नित्य नई समस्याओं से जूझना। समाचार पत्र के कार्यालय में विभिन्न लोग आते हैं,जिनका बस एक ही मंतव्य होता है,किसी भी तरह से उनका समाचार छप जाये। छपास रोग से पीड़ित ऐसे कई पात्र नाटक में हैं। नोक झोंक के साथ हास्य रस से भरपूर नाटक समाज को यह संदेश देता है कि हमें प्रत्येक विषम परिस्थिति में लड़ना है,निराश नहीं होना है। पत्रकारिता का धर्म निभाते हुए अपने कर्तव्य से समझौता नहीं करना है।
समारोह में इप्टा की विभिन्न इकाइयों_ लखनऊ,आगरा,इलाहबाद,सहारनपुर,बनारस, उरई,मेरठ,मुज्जफर नगर शाहजहांपुर ने अपनी भागेदारी निभाई।
आयोजन समिति के शहीद अशफाकउल्ला खां के पौत्र अशफाकउल्ला खां एवं इप्टा शाहजहांपुर के संरक्षक जरीफ मालिक आनंद,अध्यक्ष संंजय कुमार राठौर,महासचिव आलोक सक्सेना आदि ने चार दिवसीय नाट्य समारोह को भव्य बनाने में कड़ी मेहनत की।























This Month : 7897
This Year : 7897
Add Comment