स्वास्थ्य

सिम्स हॉस्पिटल में 31 दिसम्बर तक अत्याधुनिक एम.आर.आई. की जाँच मात्र 3000 में

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा।नेशनल हाईवे संख्या – 19 स्थित सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स हॉस्पिटल) में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अत्याधुनिक एवं एकमात्र एम.आर.आई (एडवांस्ड जीई सिग्ना क्रिएटर थ्री टेस्ला “पी” एम.आर.आई.) पर सभी एम.आर.आई. टैस्ट मात्र 3000 रूपए में किया जा रहा है।जो कि 16 दिसंबर से प्रारंभ होकर 31 दिसंबर 2024 तक चलेगा।इसके अलावा MRI जाँच के बाद विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा रोगियों को नि:शुल्क परामर्श भी दिया जा रहा है।जरूरतमंद मरीज एम.आर.आई की जाँच के लिए सिम्स हॉस्पिटल में आकर इस स्पेशल ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि ब्रजवासियों की सेवा और मरीजों की गहन जाँच के लिए संकल्पबद्ध है। सिम्स है, तो मुमकिन है। मुझे खुशी है कि ब्रजवासियों की सेवा का मेरा सपना पूरा हो रहा है। अब सिम्स हॉस्पिटल में सभी एम.आर.आई मात्र 3000 हजार रुपये में प्रारंभ हो गई है।साथ ही एमआरआई की जाँच के उपरान्त विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा नि:शुल्क परामर्श होगा। जरूरतमंद मरीज इस हेल्थ कैम्प में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे ऐसा मेरा विश्वास है।
उन्होंने कहा कि सिम्स हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अभय रैना को रेडियोलॉजी के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्त है। इसके साथ ही रेडियोलॉजी विभाग में प्रशिक्षित और अनुभवी टेक्नीशियन की कुशल टीम 24 घण्टे मरीजों की गहन जाँच के लिए तत्पर रहती है। एडवांस्ड जी.ई. सिग्ना क्रिएटर 3टी(पी) एमआरआई मशीन ब्रज क्षेत्र की सबसे आधुनिक एम.आर.आई. मशीन है। यह मशीन सभी प्रकार की एम.आर.आई. करने में सक्षम है। इस एडवांस्ड एम.आर.आई से कम समय में उच्च गुणवत्ता की जाँच की जाती है तथा मशीन कम आवाज से कार्य करती है। अर्थात साइलेंट एम.आर.आई. है, यह मशीन न्यूरो, ब्रेन, स्पाइन और हड्डी एवं जोड़ों की अत्याधुनिक गहन जाँच करने में सक्षम है। जैसे कि एम.आर.आई. ब्रेन एंजियोग्राफी स्प्रेक्ट्रोस्कोपी और स्पेशल डायनामिक स्टडी आदि इसके साथ ही सिम्स हॉस्पिटल में एक ही छ्त के नीचे रेडियोलॉजी की सभी सुविधा उपलब्ध है।हॉस्पिटल की ओर से एम.आर.आई. के बाद रोगियों को निःशुल्क परामर्श भी दिया जा रहा है

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0207834
This Month : 7337
This Year : 7337

Follow Me