कार्यक्रम

जिलाधिकारी से मिलकर भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन दिया जाएगा

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।मारुति नगर क्षेत्र स्थित सी.एल. शिशु शिक्षा निकेतन में राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।जिसमें बांग्लादेश के हिंदू नागरिकों की हत्या के विरोध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि मथुरा के जिलाधिकारी से मिलकर भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के संस्थापक पंडित चंद्र लाल शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की नृशंस हत्याएं हो रही हैं।लेकिन हिंदुओं के प्रति बांग्लादेश के उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री मौन हैं।
राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी। ने कहा कि इस्कॉन के महंत के एडवोकेट पर घातक हथियारों से हमला किया गया है।इस समय बांग्लादेश के अस्पताल में एडवोकेट भर्ती हैं और गंभीर हालत में है।
प्रदेश अध्यक्ष पंडित संजय पाराशर एवं महानगर अध्यक्ष पंडित रसिक शास्त्री ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि अब वो अभिलंब बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कड़े कदम उठाये।
युवा अध्यक्ष पंडित गोविंद नारायण और आचार्य ब्रह्मदेव द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन सौंपना चाहिए।जिससे कि हिंदुओं की सुरक्षा के प्रति बांग्लादेश सरकार दबाव में आए।
इस अवसर पर पंडित जगदीश नीलम, विनीत द्विवेदी, नीरज गौड, तपेश पाठक, देवेंद्र शर्मा,बृजेश शर्मा, विवेक गौतम तथा नरेंद्र शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146842
This Month : 5631
This Year : 84135

Follow Me