कार्यक्रम

सिम्स हॉस्पिटल के डॉ. एस.के. गुप्ता ने की सिर्फ एक छेद के द्वारा स्पाइन की सफल सर्जरी

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल में मरीज डौली रीढ़ की हड्डी का दर्द जो पैरों में आने की गम्भीर समस्या से पीड़ित थी। स्पाइन और पैरों का दर्द प्रतिदिन बढ़ने लगा और फिर ये ना बैठ पाती और ना चल पाती सिर्फ लेटी रहती। सिम्स हॉस्पिटल के मिनीमली इंवेसिव न्यूरोसर्जन एवं स्पाइन सर्जन डॉ. एस.के. गुप्ता और उनकी अनुभवी टीम ने अथक परिश्रम द्वारा दूरबीन विधि से इनका सफल ऑपरेशन किया। 24 घण्टे में डौली अपने पैरों पर खड़े होकर चलने लगी तथा कमर तथा पैरों का दर्द बिल्कुल ठीक हो गया और अब वे बिल्कुल पहले जैसा महसूस कर रही हैं।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के मिनिमली इंवेसिव न्यूरोसर्जन डॉ. एस.के. गुप्ता ने कहा कि मरीज डौली को कमर में दर्द रहता था जो पैरों में आता था, और इतना ज्यादा दर्द था कि ये चल नहीं पाती थीं। जरूरी जाँचों से ज्ञात हुआ कि एल5 एस1 एल4,5 डिस्क प्रोलेप्स है, जो रीढ़ की नस को दबा रहा है। इनका हमने एंडो पोर्टल माइक्रो डिसेक्टमी किया है। इनकी हमने दूरबीन से सर्जरी की है। अब ये पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ये जो एडवांस्ड मिनिमली इंवेसिव स्पाइन सर्जरी है जिसे हम की-होल स्पाइन सर्जरी बोलते हैं, पहले ये महानगरों में होती थी लेकिन सिम्स हॉस्पिटल के होने से ये एडवांस्ड मिनिमली इंवेसिव एडवांस्ड सर्जरी की सुविधा अब बृज में भी शुरू हो गयी है और काफी ऑपरेशन हम यहाँ पर कर चुके हैं और बृजवासियों को इसका फायदा मिल रहा है। ये जो मिनिमली इंवेसिव स्पाइन सर्जरी है, इसके सबसे प्रमुख फायदे यही है कि मरीज की रिकवरी बहुत तेजी से होती है, वो जल्दी से चलने लगता है, ब्लड लॉस नहीं होता है, चीरा बहुत छोटा लगता है, इंफेक्शन का कोई खतरा नहीं होता है और मरीज पहले जैसा हो जाता है।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सिम्स हॉस्पिटल क्षेत्र का एकमात्र स्ट्रोक रेडी हॉस्पिटल है जहाँ एक ही छत के नीचे अनुभवी चिकित्सकों के साथ एडवांस्ड कैथलेब, एम.आर.आई., सीटी. स्कैन, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप और 24 घण्टे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध है। मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी से जुड़ी सभी बीमारियों का विश्वस्तरीय इलाज सिम्स हॉस्पिटल में उपलब्ध है। यहाँ मिनिमली इंवेसिव न्यूरो सर्जन डॉ .एस. के. गुप्ता दिन-प्रतिदिन नित नये आयाम स्थापित कर रहे है। इनके साथ ही वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नीलेश गुप्ता मरीजों को सर्वश्रेष्ठ इलाज प्रदान कर रहे हैं। सिम्स हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का बेहतरीन इलाज उपलब्ध है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146919
This Month : 5708
This Year : 84212

Follow Me