कार्यक्रम

किशोर वन में श्रीहरिराम व्यासजी महाराज का 514वां चतुर्दिवसीय प्राकट्योत्सव 17 नवम्बर से

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।बाग बुंदेला क्षेत्र स्थित किशोर वन में श्रीविशाखा सखी के अवतार श्रीहरिराम व्यासजी महाराज का 514वां चतुर्दिवसीय प्राकट्योत्सव विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य 17 से 20 नवम्बर 2014 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव का शुभारंभ 17 नवम्बर को प्रातः 8 बजे श्रीहरिराम व्यासजी महाराज के चित्रपट के पूजन-अर्चन के साथ होगा। तत्पश्चात् पूर्वाह्न 10 बजे से 12:30 बजे तक सुमधुर भजन संध्या होगी। जिसमें प्रख्यात भजन गायक जे.एस.आर. मधुकर अपनी सुरीली आवाज में श्रीराधा-कृष्ण की महिमा से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति देंगे।इसके अलावा नित्यप्रति अपराह्न 4 बजे से सायं 6 बजे तक मंगल बधाई समाज गायन होगा।जिसमें रसिक साधुओं द्वारा “श्रीव्यासवाणी” के पदों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन किया जाएगा।
व्यास वंशोंद्भव आचार्य घनश्याम किशोर गोस्वामी एवं आचार्य जयकिशोर गोस्वामी ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत 20 नवंबर को “व्यास पंचमी” के उपलक्ष्य में पूर्वाह्न 9 बजे से मध्याह्न 12:30 बजे तक बधाई गायन होगा।तत्पश्चात संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के कार्यक्रम होंगे। सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक वृहद संत-विद्वत सम्मेलन आयोजित होगा।जिसमें “श्रीहरिराम व्यासजी महाराज के जीवन चरित” एवं “श्रीराधा रससुधानिधि” आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।इसके अलावा व्यासजी महाराज की रचनाओं का संग्रह “श्रीव्यास वाणी” एवं “श्रीराधा रससुधानिधि और श्रीप्रबोधानंद” नामक ग्रंथ का विमोचन किया जाएगा।
महोत्सव के समायोजक हित किशोर गोस्वामी, ललित किशोर गोस्वामी एवं उत्कर्ष किशोर गोस्वामी ने सभी से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147037
This Month : 5826
This Year : 84330

Follow Me