कार्यक्रम

वीरता, स्वामी भक्ति, बुद्धि-ज्ञान आदि के भंडार हैं हनुमानजी महाराज : भागवताचार्य आनंद वल्लभ गोस्वामी

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन। नगर के अति प्राचीन सिंहपौर हनुमान मंदिर में श्रीहनुमद आराधन मंडल के द्वारा संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड का पाठ कई प्रख्यात संतों, विद्वानों व धर्माचार्यों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।जिसके अंतर्गत श्रीहनुमानजी महाराज का दिव्य व भव्य श्रृंगार किया गया।साथ ही उनकी विशेष आरती की गई।इस अवसर पर आयोजित संत-विद्वत सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए ठाकुर बांके बिहारी मन्दिर के सेवाधिकारी व प्रख्यात भागवताचार्य आनंद वल्लभ गोस्वामी एवं चिंतन वल्लभ गोस्वामी ने कहा कि श्रीहनुमानजी महाराज समस्त सद्गुणों की खान हैं। उनमें वीरता, स्वामी भक्ति, बुद्धि-ज्ञान आदि का भंडार है।जो व्यक्ति जिस कामना से उनकी पूजा-अर्चना करता है,उसकी कामना वे निश्चित ही पूर्ण करते हैं।
सिंहपौर हनुमान मंदिर के महंत सुंदर दास महाराज एवं श्रीहनुमद आराधन मंडल के अध्यक्ष अशोक व्यास महाराज ने कहा कि श्रीहनुमानजी महाराज भक्ति शिरोमणि हैं।कलिकाल में श्रीहनुमानजी की आराधना के बिना भगवान श्रीरामजी की भक्ति प्राप्त कर पाना असम्भव है।
पूर्व विधायक प्रदीप माथुर एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि सुंदरकांड का पाठ सभी बाधाओं को दूर करने वाला है।इस पाठ को करने से श्रीहनुमानजी महाराज शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर पुराणाचार्य डॉ. मनोज मोहन शास्त्री, भागवताचार्य विपिन बापू, आचार्य मारूतिनन्दन वागीश महाराज, प्रमुख भाजपा नेता पण्डित योगेश द्विवेदी, सोहन सिंह सिसोदिया, सुरेश चंद्र शर्मा, डॉ. रमेश चंद्राचार्य विधिशास्त्री महाराज, भागवताचार्य सुरेश चंद्र शास्त्री, मुकेश मोहन शास्त्री, डॉ. राधाकांत शर्मा, भगवत किशोर व्यास, स्वामी रामशरण शर्मा, पण्डित महेश भारद्वाज, आचार्य विनय त्रिपाठी, स्वामी प्रेमशरण शर्मा, चेतन किशोर कटारे, वरिष्ठ पत्रकार भोलेश्वर उपमन्यु आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन आचार्य विपिन बापू ने किया।महोत्सव के अंतर्गत पण्डित योगेश द्विवेदी ने श्रीहनुमानजी महाराज की महिमा से ओतप्रोत भजनों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन किया।
महोत्सव का समापन संत ब्रजवासी वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।जिसमें सैकड़ों भक्तों-श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
महोत्सव के संयोजक आचार्य आनन्द वल्लभ गोस्वामी ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करके उनका आभार व्यक्त किया।महोत्सव के अंतर्गत धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में विश्व वैष्णव सेवा संघ के अध्यक्ष व प्रख्यात भागवताचार्य आनंद वल्लभ गोस्वामी, श्रीहनुमद आराधन मंडल के अध्यक्ष अशोक व्यास महाराज एवं समाजसेवा के क्षेत्र में प्रमुख भाजपा नेता व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष पण्डित योगेश द्विवेदी का सम्मान किया गया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147096
This Month : 5885
This Year : 84389

Follow Me