कार्यक्रम

श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रीहनुमद् आराधन मण्डल का तेरहवां वार्षिकोत्सव 29 अक्तूबर को

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन। अक्रूर ग्राम स्थित प्राचीन श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रीहनुमद् आराधन मण्डल के द्वारा मण्डल का तेरहवां वार्षिकोत्सव 29 अक्तूबर 2024 को अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए श्रीहनुमद् आराधन मण्डल के अध्यक्ष अशोक व्यास एवं कोषाध्यक्ष आचार्य विपिन बापू ने बताया कि वार्षिकोत्सव का शुभारंभ 29 अक्तूबर 2024 को प्रातः 09 बजे श्रीहनुमानजी महाराज के पूजन-अर्चन के साथ होगा।तत्पश्चात संगीतमय सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया जाएगा।इसके अलावा कई प्रख्यात संतों-विद्वानों व धर्माचार्यों के आशीर्वचन होगे।साथ ही श्रीहनुमानजी महाराज का संकीर्तन नृत्य व संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के भी कार्यक्रम संपन्न होंगे।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान भी किया जाएगा।
समस्त श्रीहनुमद् आराधन मण्डल ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147097
This Month : 5886
This Year : 84390

Follow Me