कार्यक्रम

विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ त्रिदिवसीय शरदोत्सव

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कृपा धाम में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में चल रहे त्रिदिवसीय शरदोत्सव के तीसरे दिन प्रातःकाल देश-विदेश से आए सैकड़ों भक्तों-श्रद्धालुओं के द्वारा महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के पावन सानिध्य में श्रीधाम वृन्दावन की पंच कोसी परिक्रमा की गई।साथ ही सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि श्रीधाम वृन्दावन भगवान श्रीकृष्ण व श्रीराधा रानी की लीला स्थली है।इस धाम की परिक्रमा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।साथ ही परिक्रमा करने वाले भक्तों पर श्रीराधा-कृष्ण की अपार कृपा बनी रहती है।ऐसे महिमामयी श्रीधाम वृन्दावन को साफ-सुथरा रखना हम सभी का परम् कर्तव्य व दायित्व है।
महोत्सव के अंतर्गत चले रहे त्रिदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में प्रख्यात आयुर्वेदिकाचार्य आचार्य मनीष व (मेदांता मेडिसिटी, गुरुग्राम) के चिकित्सक डॉ. अशोक सम्राट के द्वारा असंख्य रोगियों का परीक्षण करके उनका उपचार किया गया।साथ ही उन्हें निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण कृपा धाम की मासिक पत्रिका “श्रीकृष्ण कृपा संजीवनी” के संपादक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, प्रख्यात भागवताचार्य श्रीराम मुद्गल महाराज, रसिया बाबा, मारूतिनंदनाचार्य वागीश महाराज, पुराणाचार्य डॉ. मनोज मोहन शास्त्री, आचार्य नेत्रपाल शास्त्री, भागवताचार्य विपिन बापू, श्रीराम कथा मर्मज्ञ अशोक व्यास, संगीतज्ञ स्वामी देवकीनंदन शर्मा, भजन गायक चंदन महाराज, आचार्य बुद्धिप्रकाश महाराज, रासाचार्य स्वामी भुवनेश्वर वशिष्ठ, डॉ. राधाकांत शर्मा, मुकेश मोहन शास्त्री, युवराज श्रीधराचार्य महाराज, ईश्वरचंद्र रावत, संत रासबिहारी दास, वासुदेव शरण महाराज, शक्ति स्वरूप ब्रह्मचारी, गोविंद ब्रह्मचारी, भजन गायक रतन रसिक, डॉ. अशोक सम्राट, अशोक चावला, सुदर्शन अग्रवाल, सुरेश गोयल आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147159
This Month : 5948
This Year : 84452

Follow Me