कार्यक्रम

संस्कार भारती करेगी लोकगीत और भजन पर नृत्य प्रतियोगिता

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा। गायत्री तपोभूमि के निकट स्थित श्रीकृष्ण चन्द्र गांधी सरस्वती माध्यमिक विद्यालय में कला एवं साहित्य के क्षेत्र में अग्रणी अखिल भारतीय संस्था, संस्कार भारती द्वारा लोकगीत अथवा भजन पर एकल तथा समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 6 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे से अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।जानकारी देते हुए संस्कार भारती, मथुरा की मीडिया प्रभारी डॉ. विनीता गुप्ता ने बताया है कि प्रतियोगिता का उद्देश्य नृत्य विधा के नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करना है।समूह नृत्य प्रतियोगिता विद्यालय व अकादमी स्तर पर होगी। समूह नृत्य में न्यूनतम 6 व अधिकतम 12 प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रतियोगिता स्थल पर उसी दिन प्रातः 9:30 से 11 बजे तक होगा।एकल नृत्य प्रतियोगिता के दो आयु वर्ग होंगे। जिसमें 6 वर्ष से 12 वर्ष और 12 से 21 वर्ष आयु निर्धारित की गई है। लोक गीत/भजन के अनुरूप परिधान व सज्जा के साथ प्रस्तुति होगी।प्रतियोगिता के पश्चात प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के नृत्य की प्रस्तुति आगामी 27 अक्तूबर को प्रस्तावित “दीपावली आनन्द महोत्सव” के भव्य मंच पर होगी। उसी मंच पर विजेताओं को पुरस्कार/मोमेंटो व निदेशक को मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के संयोजक मनोज सक्सेना एवं बिन्नी गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147157
This Month : 5946
This Year : 84450

Follow Me