कार्यक्रम

वृन्दावन में संपन्न हुई भारत रक्षा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की द्विदिवसीय बैठक

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।हरिवंश नगर स्थित श्रीकृष्ण कृपा आश्रम में
भारत रक्षा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की द्विदिवसीय बैठक श्रीमती सुजेन आनंद के संयोजन एवं राष्ट्रीय संयोजक श्रीमान सूर्यकांत केलकर की अध्यक्षता में अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुई।बैठक का शुभारम्भ भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण जटिया, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर भूषण, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रशांत कोतवाल, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अशोक आचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
द्विदिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से बंगाल में हिंदुओं के साथ हुई दुर्गति, उस्मान नागरिकता कानून, वक्फ (संशोधन) विधेयक, जनसंख्या नियंत्रण कानून आदि पर वृहद चर्चा हुई।जिसमें समूचे भारत वर्ष के लगभग 25 प्रांतों से अध्यक्ष, महामंत्री एवं संगठन मंत्री और 150 पदाधिकारीयो ने भाग लिया।
बैठक में भारत रक्षा मंच के ब्रज ब्रज प्रान्त संगठन मंत्री / व्यवस्था प्रमुख श्रीनिवास गुप्ता’ठाकुर’, ब्रज प्रान्त महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुषमा वशिष्ठ, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, संरक्षक अमन दीप सिंह, डॉ. राधाकांत शर्मा, पंकज तिवारी, डॉ.सावंत ,संदीप जपे, वीना गोगरी, सतपाल हिन्दू, डॉ. रामानन्दाचार्य, डॉ.मीरा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147223
This Month : 6012
This Year : 84516

Follow Me