कार्यक्रम

प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक के तत्वावधान में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा।कृष्ण प्लाजा/मसानी तिराहा स्थित प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी नवल गिरी महाराज, अमृतलाल खंडेलवाल, संस्थापक सीए अमित अग्रवाल, अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल, महामंत्री योगेश गोयल, कोषाध्यक्ष पंकज टालीवाल, सह कोषाध्यक्ष नारायण सम्मी, उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल शोरावाले, सलाहकार अनुपम शर्मा, प्रमोद अग्रवाल एवं मोतीलाल अग्रवाल आदि ने ठाकुरजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।
संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी नवल गिरी महाराज ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में आगरा मंडल एवं मथुरा शहर के प्रसिद्ध डॉ. दिवाकर गोयल (ह्रदय रोग विशेषज्ञ) ने 60 से ज्यादा महिला-पुरुष व बच्चों का परीक्षण कर नि:शुल्क परामर्श दिया।
संस्थापक सीए अमित अग्रवाल एवं अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल बताया कि हमारी संस्था परमार्थ एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रही है।इसके अलावा ही संस्था द्वारा संचालित ओपीडी पर नि:शुल्क चिकित्सा संबंधी सेवाओं के साथ-साथ एक्स रे, ई.सी.जी. एवं दाँतो का मशीन द्वारा उचित लागत मूल्य पर जरूरतमंद लोगों को इलाज भी प्रदान किया जा रहा है।
शिविर में डॉ. दीनदयाल अग्रवाल, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी (वृन्दावन), प्रवीन गोयल, राजेश अग्निहोत्री, प्रवीण मित्तल, गौरव पंडित, काजल ठाकुर, योगिता इत्यादि पैरामेडिकल स्टाफ ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147267
This Month : 6056
This Year : 84560

Follow Me