कार्यक्रम

रिस्पैक्ट एज इंटरनेशनल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय वसुंधरा रत्न अलंकरण समारोह 10 सितम्बर को

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीगौरी गोपाल आश्रम में रिस्पैक्ट एज इंटरनेशनल (अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति) का 62 वां वार्षिकोत्सव व “अंतरराष्ट्रीय वसुन्धरा रत्न पुरुस्कार” समारोह 10 सितम्बर 2024 को दोपहर 2:30 बजे से आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि स्व. हरि शंकर गुप्ता और डॉ. गिरीश गुप्ता द्वारा संस्थापित संस्था “रिस्पैक्ट एज इंटरनेशनल” के वार्षिकोत्सव के अंतर्गत वृहद संत-विद्वत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।जिसमें देश के कई प्रांतों के प्रख्यात संतो, विद्वानों एवं धर्माचार्यों के द्वारा “आर्तपुकार- कौन हमें वृद्धाश्रम में भेजने से रोकेगा? संतजन, समाज, शिक्षक, सरकारें मौन हैं?” विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
रिस्पैक्ट एज इंटरनेशनल के सह संस्थापक डॉ. गिरीश गुप्ता व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. वी.डी. अग्रवाल ने बताया कि समारोह के अंतर्गत विश्वविख्यात भागवताचार्य व गौरी गोपाल आश्रम के संस्थापक आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज को “अंतरराष्ट्रीय वसुंधरा रत्न पुरूस्कार -2024” प्रदान किया जाएगा।जिसके अंतर्गत आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज को संस्था की ओर से 101001 रूपए की धनराशि, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया है कि समारोह के मुख्य अतिथि मां वृष्णौ देवी धाम मंदिर के संस्थापक जे.सी. चौधरी होंगे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147267
This Month : 6056
This Year : 84560

Follow Me