कार्यक्रम

सप्त दिवसीय श्रीकृष्ण महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित अम्माजी गार्डन में वृंदावन बाल विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीकृष्ण महोत्सव के छठवें दिन सुगम संगीत गायन, मंगल बधाई गायन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि अपनी संस्कृति, सभ्यता, धर्म परंपराओं से बच्चों को अवगत करने से हम अपनी धरोहरों और संस्कृति का संरक्षण अच्छे से कर सकते हैं। साथ ही हमें अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए उन्हें बचपन से ही अपने सनातन धर्म के बारे में समस्त बातें बतानी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि वृंदावन सेवा संस्थान के सचिव विश्वनाथ गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें सदैव समाज के लिए कुछ न कुछ करने का प्रयास करते रहना चाहिए । समाज में आपसी सौहार्द, प्रेम, स्नेह की डोर से हम सब एकता के सूत्र में बंधे रहे।
सम्मानित अतिथि राहुल सहगल ने कहा कि आराध्य श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर उनके प्रिय बृजवासी बाल गोपालों को प्रोत्साहित करने का यह प्रयास समाज के लिए उदाहरण है।
इससे पूर्व फ्यूचर फॉर किड्स के बच्चों ने मंगल बधाई गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी। श्रीराम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राधाकृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत किया। मां अशर्फी देवी संस्कृत विद्या मंदिर, ऋषिराज पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी गायन, वादन एवं नृत्य की विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर पुंडरीकाक्ष देव पाठक, ईश्वर चंद्र रावत, पूर्णेन्दु गोस्वामी, जितेंद्र कुमार गौतम, चैतन्य कृष्ण शर्मा, अर्जुन कुशवाह, विष्णु गोला, जय सिंह, दीपू बरुआ, किशोरी शर्मा, रिद्धि शर्मा, गौर प्रिया आदि उपस्थित थे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147255
This Month : 6044
This Year : 84548

Follow Me