(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
दिल्ली।अनन्या फाउंडेशन के सौजन्य से दूसरा आधीरा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हिंदी भवन, दिल्ली में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।जिसका शुभारंभ माँ सरस्वती की वाणी वंदना के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के सूत्रधार विक्रांत ने बहुत शानदार तरीके से कार्यक्रम का संयोजन किया। लोकप्रिय संचालक एवं कवि धर्मवीर ने बेहतरीन संचालन करके कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम की संयोजिका अनुराधा पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि देश भर से 25 से अधिक कवि,शायर, गजलकार और कवयित्री इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी काव्य प्रस्तुति दी।आमंत्रित कवियों में,वैभवी,सरला मिश्रा सरस,भूपेंद्र राघव, काव्या राघव, संजीव, राज रानी भल्ला, शुभ्रा पालीवाल, प्रियाश्री, रागिनी झा, कनक मिश्रा, प्रगति भारद्वाज, फरीद अहमद “फरीद”, कमल पुंडीर, राकेश मिश्र, विकास मिश्र “सागर” आदि कवियों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी शानदार काव्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 10 से अधिक लोकप्रिय कवि और कवयित्री को “आधीरा साहित्य सम्मान” से सम्मानित किया गया।इसके अलावा सभी सम्मानित साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह,मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले साहित्यकारों में के डी बिंदास,प्रेरणा सिंह,स्वाती शर्मा, डॉ वर्षा सिंह, रश्मि अभया जो अनेक साहित्यिक संस्था के पदाधिकारी हैं उनको सम्मानित किया गया।
विक्रांत को सबसे शानदार काव्य पाठ के लिए कार्यक्रम संयोजिका अनुराधा पाण्डेय ने चांदी का सिक्का एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया।अनुराधा पाण्डेय ने मीराज बैंड को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर अन्वय, अनन्या एवं अशोक दुबे आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन धर्मवीर ‘धरम’ ने किया।






















This Month : 11
This Year : 119061
Add Comment