कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रज संस्कृति से संबंधित उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मानित हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

 

वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में गौडीय सम्प्रदायाचार्य श्रील श्रीरूप गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव मंदिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं) की अध्यक्षता में अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।जिसके अंतर्गत नगर के प्रख्यात साहित्यकार, आध्यात्मिक पत्रकार और समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रज संबंधी उत्कृष्ट आध्यात्मिक लेखन के लिए सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण कृष्ण गोस्वामी, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी एवं आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी महाराज ने संयुक्त रूप से ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल देवजू महाराज का चित्रपट, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर दिया।
आचार्य करुण कृष्ण गोस्वामी ने कहा कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी न केवल वृन्दावन के अपितु समूचे देश के गौरव हैं।उन्होंने अपनी लेखनी के द्वारा जो विशिष्ट पहचान बनाई है,वो अति प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर गौरी गोपाल आश्रम के संस्थापक व विश्वविख्यात भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य महाराज, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, आचार्य कृष्ण मुरारी शास्त्री, ब्रजवासी जगद्गुरु कृष्ण कन्हैया पदरेणु, आचार्य श्यामबिहारी चतुर्वेदी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, आचार्य ईश्वरचंद्र रावत, आचार्य विष्णुकांत भारद्वाज उर्फ ब्रजवासी भैया आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147299
This Month : 6088
This Year : 84592

Follow Me